अब ATM से निकाल सकेंगे पैसे, वो भी बिना कार्ड !

By Neha
|

एटीएम का इन्वेन्शन अपने आप में हैरानी भरा था, क्योंकि आप बैंक के अलावा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बने कैबिन में मौजूद मशीन से पैसे निकाल सकते थे। तकनीक का काम हर रोज आपको नई चीजों के जरिए हैरान करना है। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है, तो जान लीजिए की अब ऐसी भी एटीएम मशीन आ गई हैं, जिनमें कार्ड लगाए बिना ही यूजर्स पैसे निकाल सकेंगे।

अब ATM से निकाल सकेंगे पैसे, वो भी बिना कार्ड !

आईफोन यूजर्स अब ऐपल पे ऐप के जरिए बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। अमेरिका में करीब 5000 वेल्स फार्गो एटीएम को इस फीचर से लैस किया गया है। आपको ये तो समझ आ ही गया होगा कि इस सुविधा के लिए आपके आप आईफोन होना जरूरी है।

पढे़ं- mAadhaar ऐप में जोड़ा गया खास सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करेगा काम

कैसे निकलेंगे प्रोसेस- आईफोन यूजर को सबसे पहले अपने आईफोन ऐपल पे ऐप के जरिए फोन में मौजूद वॉलेट को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) तकनीक के जरिए ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा। FC ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम में पहले से एक चिप इनस्टॉल होगी, जिसके जरिए सारा ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।

पढे़ं- Exclusive ऑफर: सिर्फ 96 रुपए में 10GB 4जी डाटा, वैलिडिटी 28 दिन

फिलहाल ये सुविधा सिर्फ अमेरिकी में आईफोन यूजर्स के लिए दी जा रही है, लेकिन उम्मीद है कि दुनियाभर में मौजूद बाकी यूजर्स के लिए भी इस फीचर को पेश किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
people can withdraw money from ATM by using smartphone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X