Realme 8 और Realme 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 108 MP कैमरा समेत कई खास फीचर्स शामिल

|

Realme 8 और Realme 8 Pro को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉड कैमरा, एक्सट्रा स्टोरेज, दमदार बैटरी, डिजाइन समेत काफी सारी खास चीजें शामिल की है। आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं।

 
Realme 8 और Realme 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 108 MP कैमरा समेत कई खास फीचर्स शामिल

Realme 8 Pro की स्पेसिफिकेशंस

दो सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme U1 2.0 पर रन करता है। यह फोन 6.4 इंच के full-HD+ (1,080x2,400 pixels) Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 182Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 720G SoC के साथ Adreno 618 GPU.का कॉम्बिनेशन पेश किया है। यह 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जो डेडिकेटेड miroSD कार्ड स्लॉट के जरिए एक्सपैंडेबल है।

 

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल के Samsung ISOCELL HM2 सेंसर के साथ आता है। इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जो 119 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू का सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है।
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का एक Sony IMX471 sensor भी दिया है और स्क्रीम पर मौजूद एक पंच होल कटआउट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए, फोन डुअल-बैंड वाई-फाई, 4 जी, ब्लूटूथ वी 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। Realme 8 Pro में सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरो-मीटर सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। Realme ने इस फोन में 4,500mAh की बैटरी पैक की है जो 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह फोन 65W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

Realme 8 के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन के प्रो वर्ज़न की तुलना में Realme 8 कुछ प्रमुख अंतर के साथ आता है। Realme 8 में वहीं डिस्प्ले मौजूद है, जो कि प्रो वेरिएंट में है। हालांकि यह फोन octa-core MediaTek Helio G95 SoC और Mali-G76 MC4 GPU द्वारा संचालित होता है। यह 8GB LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जो कि एक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो, Realme 8 में 64-मेगापिक्सल का पहला बैक सेंसर दिया गया है लेकिन बाकी के तीन सेंसर एक जैसे हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा भी Realme 8 Pro जैसा ही है।

कनेक्टिविटी विकल्प और सेंसर भी इस फोन के Realme 8 Pro जैसा ही है। Realme 8 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Realme 8 Pro, Realme 8: की कीमत और उपलब्धता

Realme 8 Pro का पहला वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 17,999 रुपए है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। इसे इनफिनिट ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इसका एक येलो वेरिएंट भी जल्द पेश किया जाएगा।

Realme 8 में 4GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन है जिसकी कीमत 14,999 रुपए है और इसका दूसरा मॉडल 6GB + 128GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 15,999, रुपए है। इसका तीसरा मॉडल 8GB + 128GB का है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। यह फोन साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

Realme 8 सीरीज भारत में 25 मार्च की दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट, Realme इंडिया वेबसाइट और मेनलाइन स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी यूज़र्स को दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Realme 8 and Realme 8 Pro have finally been launched in India. In this phone, the company has included a lot of special things including full HD Plus display, quad camera, extra storage, strong battery, design. Let us tell you about these two phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X