शाओमी के अगले इस 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा बेहद दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर

|

शाओमी कंपनी ने Redmi K30 Pro को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस वजह से रोज इस फोन के बारे में कोई ना कोई बातें सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से बातें हो रही थी कि इस फोन में कंपनी Snapdragon 865 चिपसेट का प्रयोग कर सकती है।

 
शाओमी के अगले इस 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा बेहद दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर

अब इस बात पर शाओमी ने खुद ही मुहर लगा दी है। शाओमी कंपनी अब अपने इस आने वाले नए 5जी फोन को दमदार और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। रेडमी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है, ये तस्वीर दरअसल एक टीज़र है। इस टीज़र में साफ हो गया है कि रेडमी के 30 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ-साथ इस टीज़र के जरिए ये भी पता चला है कि ये फोन डुअल बैंड (NSA + SA) की सपोर्ट के साथ भी पेश किया जा सकता है।

 

5G फोन में होगा दमदार प्रोसेसर

वीबिंग के द्वारा की गई वीबो पोस्ट में इस प्रोसेसर के होने के अलावा भी कई बातों को कंफर्म किया गया है। इसमें कहा गया है कि ये फोन एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. जिसमें एक बेहतर कैमरा परफॉर्मेंश, बेहतर बैटरी लाइफ के साथ-साथ बहुत सारे अच्छे फीचर्स होंगे। वीबिंग द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में एक बड़ा 5G शब्द भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब साफ है कि ये फोन शाओमी का एक 5जी फोन होगा जिसे इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है।

शाओमी के अगले इस 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा बेहद दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर

इस फोन के बारे में अभी तक मिली जानकारियों और लीक हुए पोस्टर्स को देखने के बाद पता चलता है कि ये फोन भी Redmi K20 Pro के जैसा ही होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Redmi K30 Pro में पंच होल डिस्प्ले नहीं है इसका मतलब है कि ये फोन भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा इस फोन में दो सेल्फी कैमरा होने की भी बात कही जा रही है। वहीं इस फोन में कंपनी 4,700 एमएएच की बैटरी भी देगी लेकिन उसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा या नहीं इस बात की कोई ख़बर अभी तक नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company has announced to launch Redmi K30 Pro. There are no more days left in the launch of this smartphone. Because of this, some or the other things are coming out about this phone everyday. For the last few days, there were talks that the company can use Snapdragon 865 chipset in this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X