Redmi, Realme, Infinix: आज तीन स्मार्टफोन की होगी फ्लैश सेल, जानिए किसमें क्या मिलेगा खास

|

आज बहुत सारे स्मार्टफोन की फ्लैश सेल होने जा रही है। भारत में बहुत सारे स्मार्टफोन को कंपनियां रोजाना लॉन्च करती है। इस वजह रोजाना किसी ना किसी स्मार्टफोन की फ्लैश सेल हो रही होती है। आज भारत में बहुत सारे स्मार्टफोन की फ्लैश सेल होने जा रही है। इसमें रियलमी, रेडमी और इंफिनिक्स जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।

Redmi, Realme, Infinix: आज तीन स्मार्टफोन की होगी फ्लैश सेल, जानिए किसमें क्या मिलेगा खास

आइए हम आपको एक-एक करके सभी कंपनियों को उन स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जिनकी फ्लैश सेल अब से कुछ देर बाद होने वाली है। आप अगर इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बिना वक्त गवाएं अपने फोन के लिए जरूरी जानकारियों को पहले से ही साइट पर भर दें। जैसे ही वहां Buy Now का ऑप्शन दिखाई दें आप तुरंत उसे क्लिक करके अपने लिए स्मार्टफोन बुक कर लें।

Redmi Y3
 

Redmi Y3

सबसे पहले हम इस इस स्मार्टफोन की बात करतें हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। अगर आप अभी तक इस फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो आज भी आपके पास एक बढ़िया मौका है। इस फोन को आज कंपनी ने एक बार फिर फ्लैश सेल में पेश किया है। इसे अब से कुछ देर बाद दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया, mi.com और एमआई के होम स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Y3 की खास बात करें तो इसे कंपनी सेल्फी सेंट्रीक स्मार्टफोन कहती है क्योंकि इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपए है। जिसमें आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।

इस फोन को Bold Red, Elegant Blue और Prime Black तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बैक कैमरा 12+2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 6.26 HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं इस फोन की बैटरी 4,000mAh की दी गई है। Redmi Y3 Android 9 Pie OS पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें तमाम फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के बारे में विशेष जानकारी पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

Realme C2

Realme C2

इस फोन को भी हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस फोन को भी आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को Realme.com पर भी बिक्री के लिए आज दोपहर 12 बजे से पेश किया जाएगा।

इस फोन को खरीदने के लिए अगर यूज़र्स Axis Bank Buzz Credit Card से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 99 रुपए का एक कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी दे रही है। वहीं इस फोन पर 1000 रुपए की शुरुआती कीमत पर नो कोस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

Realme C2Realme C2

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 2nm Helio P22 octa-core SoC है पर रन करता है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। इस फोन में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है। इसमें ट्रिपल सिम स्लॉट भी दिया गया है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप गिज़बॉट हिंदी पर जाकर देख सकते हैं।

Infinix S4

Infinix S4

इस फोन को भी कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। इस सेल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू किया जाएगा। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस कीमत में इस फोन काफी सारे फीचर्स दिए गए। हालांकि फीचर्स बताने से पहले हम आपको इस फोन की पहली बिक्री में मिलने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Infinix S4Infinix S4

इसका मतलब है कि आपको एक साथ कम से कम 10,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी। इसके अलावा ग्राहक नो कोस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि नो कोस्ट ईएमआई की शुरुआती किस्त वैल्यू सिर्फ 1500 रुपए ही है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.26 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। इस फोन का डिस्प्ले रिज्यॉल्यूशन 720 x 1520 और ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में octa-core MediaTek's Helio P22 Cortex-A53 प्रोसेसर से लैस करके पेश किया है। इस फोन के प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.0 GHz है। इसके अलावा फोन में PowerVR GE8320 GPU भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today there are lots of smartphones having a flash cell. Companies launch a lot of smartphones in India every day. For this reason, every day some smartphones are getting a flash cell phone. Today, many smartphones are being launched in India. It includes smartphones from companies such as Reality, Redmi and Infinix.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X