रिलायंस जियो के इन 100 रुपये से कम के 2 प्लान्स में डेटा के साथ मिल रहा है OTT का एक्सेस

|

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई प्लान्स की पेशकश करता है जिसमें कम, मीडियम और हाई प्राइस वाले प्लान्स शामिल है। इन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को न केवल डेटा मिलता है बल्कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, SMS बेनिफिट और कुछ में OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता हैं जहाँ यूजर्स कॉन्टेंट का मजा ले सकते हैं। खैर, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं 100 रुपये के अंदर आने वाले Jio के उन प्रीपेड प्लान्स के बारे में जिसमें डेटा और कॉलिंग के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, लेकिन ध्यान ये प्लान्स JioPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

 
रिलायंस जियो के इन 100 रुपये से कम के 2 प्लान्स में डेटा के साथ मिल रहा है OTT का एक्सेस

100 रुपये से कम के इन Jio के प्लान्स में मिल रहा है डेटा के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो का 91 रुपये का रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को ज्यादातर वैल्यू फॉर मनी वाले ही प्लान्स देता है। ऐसा ही एक प्लान कंपनी 91 रुपये में ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई बेहतरीन बेनिफिट मिलते हैं। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए कुल 3GB डेटा मिलता है। यानी रोजाना 100MB और उसके साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है।

 

Jio Addon Plans: डेली डेटा हो गया है खत्म, तो ये रहे जियो के बेस्ट डेटा एड ऑन प्लान्सJio Addon Plans: डेली डेटा हो गया है खत्म, तो ये रहे जियो के बेस्ट डेटा एड ऑन प्लान्स

अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 SMS भी मिलते हैं और OTT प्लेटफॉर्म की बात करें तो यूजर्स को 28 दिनों के लिए ही JioTV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है।

रिलायंस जियो का 75 रुपये वाला प्लान

91 रुपये के छोटे प्लान के अलावा Reliance Jio अपने यूजर्स को 75 रुपये एक और प्लान भी पेश करता है जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 23 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग के अलावा यूजर्स को 50 SMS और 2.5GB डेटा मिलता है।

रिलायंस जियो के इन 100 रुपये से कम के 2 प्लान्स में डेटा के साथ मिल रहा है OTT का एक्सेस

यानी इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100MB का डेटा मिलता है और पूरे प्लान में 200MB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।

ओटीटी की बात करें, तो Jio के यूजर्स को इस प्लान में JioTV, Jio Cinema का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है और साथ में Jio Security और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि आपको एकबार और बता दें कि ये दोनों प्लान्स जियो फोन यूजर्स के लिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Plans With OTT Platform Under Rs 100

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X