रिलायंस जियो ने बेचे 1.5 मिलियन लाइफ स्मार्टफोन

By Agrahi
|

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने साल के पहले क्वार्टर में 1.5 मिलियन LYF स्मार्टफोन बेचे हैं। कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है।

Xiaomi रेड्मी नोट 4 में धमाका, वीडियो देखकर हालत हो जाएगी ख़राबXiaomi रेड्मी नोट 4 में धमाका, वीडियो देखकर हालत हो जाएगी ख़राब

इस बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो भारत में टेलिकॉम और डाटा कंसम्पशन में बेहद बड़ा बदलाव लाया है। जियो की स्मार्ट एप्लीकेशन की मदद से डिजिटल सेवा और बहतर, सिंपल और सिक्योर हो गई है।

रिलायंस जियो ने बेचे 1.5 मिलियन लाइफ स्मार्टफोन

कंपनी की मानें तो 700 शहरों में करीब 2000 स्टोर्स रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर के हैं जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलिंग में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं।

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन ने तोड़ दिए रिकॉर्डपिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन ने तोड़ दिए रिकॉर्ड

रिलायंस के लाइफ ब्रांड के तहत जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं सभी 4G VoLTE टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं। VoLTE यानी वॉयस ओवर LTE टेक्नोलॉजी, यह एक अकेला ऐसा नेटवर्क है जो कि मोबाइल वीडियो नेटवर्क और वॉयस ओवर LTE टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

रिलायंस के लाइफ स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 3,499 रुपए है। इसके सभी मोबाइल फोन 4जी VoLTE के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन में आपको कई कम कीमत और बहर स्पेसिफिकेशन के फोन मिल जाएंगे। इसमें 3जीबी रैम स्मार्टफोन 7000 रुपए से भी कम के मौजूद हैं।

हाल ही में रिलायंस जियो ने नया फीचर फोन जियोफोन लॉन्च किया है। यह फीचर फोन भी 4जी VoLTE के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Retail's sells 1.5 million LYF devices in Q1. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X