वॉट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी पर लगा गंभीर आरोप

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूजर्स के डाटा को सरकार के साथ शेयरिंग को लेकर व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी काफी कमजोर है।

|

वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक बुरी खबरे सामने आई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि वॉट्सएप की यूजर्स प्रायवेसी पॉलिसी बहुत कमजोर हैं। रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि प्रायवेट पॉलिसी के मामले में फेसबुक, ऐपल और गूगल वॉट्सएप से बेहतर हैं और उनकी पॉलिसी पर ग्राहक भरोसा कर सकते हैं।

पढ़ें- खुशखबरी : 2020 तक घट जाएगी इंटरनेट डेटा की कीमत

वॉट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी पर लगा गंभीर आरोप

रिपोर्ट में उठे सवाल-

रिपोर्ट में उठे सवाल-

इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन (ईएफएफ) ने अपनी ‘Who Has Your Back' नाम वाली वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि व्हाट्सएप द्वारा डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को अपनाने बावजूद, इसकी नीतियां सरकार की गोपनीयता की सुरक्षा के लिए बहुत कमजोर हैं।

प्रायवेट पॉलिसी हैं कमजोर-

प्रायवेट पॉलिसी हैं कमजोर-

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स के डाटा को सरकार के साथ शेयरिंग को लेकर व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी काफी कमजोर है।

थर्ड पार्टी डाटा शेयरिंग-

थर्ड पार्टी डाटा शेयरिंग-

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि व्हाट्सएप ने कभी इस बात को क्लियर नहीं किया है कि

फ्लिपकार्ट-अमेजन भी सवालों के घेरे में-

फ्लिपकार्ट-अमेजन भी सवालों के घेरे में-

रिपोर्ट ने सिर्फ वॉट्सएप ही नहीं ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन की प्रायवेट पॉलिसी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

गूगल, ऐपल और फेसबुक की पॉलिसी दमदार-

गूगल, ऐपल और फेसबुक की पॉलिसी दमदार-

रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक, एप्पल और गूगल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सतर्क है। रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट को 4 स्टार की रेटिंग मिली है।

26 कंपनियों की पॉलिसी का मूल्यांकन-

26 कंपनियों की पॉलिसी का मूल्यांकन-

रिपोर्ट में वॉट्सएप और बाकी दिग्गज कंपनियों के अलावा 26 अन्य कंपनियों की पब्लिक पॉलिसी का मूल्यांकन किया गया। इसमें अमेजन और व्हाट्सएप को यूजर्स की प्राइवेसी मामले को लेकर सबसे कम रेटिंग दी है। इन दोंनो कंपनियों को EFF ने सिर्फ 2 स्टार की रेटिंग मिली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to Electronic Frontier Foundation's annual report entitled Who Has Your Back WhatsApp policies too weak to protect users from surveillance. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X