वॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास सुविधा का ऐलान

व्हाट्सएप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI की तरफ से पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है।

By Neha
|

दिग्गज मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने फीचर्स और टॉप सर्विस के जरिए सबसे पॉपुलर ऐप बन चुका है। अब इसके यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। वॉट्सएप के जरिए अब यूजर्स पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। वॉट्सएप को इसके लिए NPCI की तरह से परमिशन मिल गई है।

 

पढ़ें- ये इन्टरेस्टिंग यूट्यूब ट्रिक नहीं जानते होंगे आप

वॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया खास सुविधा का ऐलान

पढ़ें- क्या आपकी जानकारी भी हुई है लीक ? ऐसे करें पता

UPI की मिली परमिशन-

UPI की मिली परमिशन-

व्हाट्सएप को पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए परमिशन मिल चुकी है। कंपनी को इस फीचर के इस्तेमाल की अनुमति नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से दी गई है।

मनी ट्रांसफर होगा आसान-

मनी ट्रांसफर होगा आसान-

बता दें कि इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।

वॉट्सएप बना पहला मैसजिंग ऐप-
 

वॉट्सएप बना पहला मैसजिंग ऐप-

रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब NPCI ने किसी एप को पेमेंट के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की अनुमति दी हो। इस परमिशन के साथ भारत इंडिया का पहला UPI फीचर से लैस ऐप बन चुका है।

फीचर की हुई पुष्टि-

फीचर की हुई पुष्टि-

वॉट्सएप में इस नए फीचर के शामिल होने की पुष्टि NPCI के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एपी होता ने की है।

कब शुरू होगा फीचर-

कब शुरू होगा फीचर-

वॉट्सएप में ये फीचर कब से शुरू किया जाएगा, फिलहाल इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

गूगल को भी मिल सकती है परमिशन-

गूगल को भी मिल सकती है परमिशन-

गूगल को अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI से अनुमति नहीं मिली है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही गूगल को RBI की अनुमति मिल सकती है।

उबर में भी आएगा ये फीचर-

उबर में भी आएगा ये फीचर-

एनपीसीआई के सीईओ एपी होता ने बताया कि उबर ऐप में भी जल्द ही ये फीचर शामिल किया जाएगा। ये कैब ऐप भीम ऐप के जरिए यूपीआई की पेशकश करेगा। एपी होता ने कहा, "चूंकि अभी भी 60 फीसद कैब ड्राइवर अपने ग्राहकों से कैश में पेमेंट लेते हैं, ऐसे में यूपीआई पेमेंट ऐसे उबर ड्राइवर्स की मदद करेगा ताकि वो यूपीआई के इस्तेमाल से ऊबर को भुगतान कर सकें।"

ओला शुरू कर चुकी है ये सुविधा-

ओला शुरू कर चुकी है ये सुविधा-

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस और उबर की मुख्य प्रतिस्पर्धी ओला कंपनी इसी साल अप्रैल में अपने यूजर्स को यूपीआई को सुविधा दे चुकी है।

पढ़ें- घर भूल आए हैं ATM कार्ड, तो अब ऐसे निकाले पैसे

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp can now enter into a partnership with multiple banks which will allow users to transfer money instantly using the messaging app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X