Samsung Galaxy S10 Plus छीन का भागा एक ईमानदार चोर, जानिए फिर क्यों खुद ही वापस किया फोन

|

आपने अक्सर फोन के चोरी हो जाने की घटना सुनी होंगी। खासतौर पर जब लोग कहीं सड़क पर चलते हुए फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो ऐसे में फोन स्नैचिंग के कई किस्से सामने आते हैं। ऐसे में जाहिर है कि जिस व्यक्ति का फोन चोरी होता है, वो चोर का पीछा करने की कोशिश करता है। इसके बाद घटना की शिकायत दर्ज कराता है, अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कराता है और डिवाइस को ट्रैक करने जैसे भी तमाम कोशिश करता है। लेकिन क्या हो अगर चोर खुद आकर फोन वापिस कर जाए? सुनने में थोड़ा सा हास्यास्पद है लेकिन सच में ऐसा हुआ है।

Samsung Galaxy S10 Plus छीन का भागा ईमानदार चोर, कुछ देर में खुद वापस कर दिया, जानिए क्यों..?

हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां चोर ने खुद आकर फोन वापिस कर दिया। दरअसल, Debayan Roy नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसकी जानकारी दी है। यूजर ने बताया कि नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास वो किसी को मैसेज कर रहा था। इतने में एक काला मास्क पहने व्यक्ति आता है और हाथ से फोन छीन कर भाग जाता है। उनका फोन Samsung Galaxy S10 Plus था।

OnePlus 9 Pro समझ कर चुराया Galaxy S10 Plus

उन्होंने बताया कि फोन चोरी होने के बाद कुछ देर तक वे भी चोर के पीछे भागते हैं। वे कुछ देर तक दौड़ ही रहे थे कि सामने से चोर खुद भागकर उनके पास आ गया। रॉय ने अपने ट्विटर पर आगे बताया कि वो चोर खुद आया और बोला कि 'भाई मुझे लगा OnePlus 9 Pro मॉडल है' । ऐसा बोलते हुए, फोन जमीन पर फेंक कर भाग जाता है।

ईमानदार चोर की कहानी

इसका मतलब तो यही हुआ कि चोर ने ये चोरी सिर्फ OnePlus 9 Pro को पाने के लिए की थी। लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसने वनप्लस 9 प्रो नहीं बल्कि गलती से सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस चोरी कर लिया है तो वो खुद ही फोन वापस कर देता है। अब आप इसे चोरी कहेंगे या कहेंगे कि वो चोर काफी ईमानदार था? जो चोरी का टार्गेट गलत होने पर चोरी किया सामान वापिस दे गया।

 
Best Mobiles in India

English summary
Recently, an incident has come to light where the thief himself came back and returned the phone. Actually, a Twitter user named Debayan Roy has given this information. The user said that he was messaging someone near the Noida Sector 52 metro station.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X