Tinder पर आया खास फीचर, अब डेटिंग करना होगा और भी मजेदार

By Neha
|

अगर आप 30 साल या उसके करीब के हैं, तो डेटिंग ऐप टिंडर के बारे में तो जानते ही होगें। शायद ये आपके स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ऐप्स में शामिल हो। स्वाइप टू डेट ऐप टिंडर के जरिए यूजर्स नए दोस्त बना सकते हैं और ऑनलाइन पार्टनर भी ढूंढ़ सकते हैं। टिंडर काफी पॉपुलर डेटिंग ऐप है और अपने यूजर्स के बीच पॉपुलरिटी को बनाए रखने के लिए टिंडर ने हाल ही में रिएक्शन फीचर पेश किया है।

 Tinder पर आया खास फीचर, अब डेटिंग करना होगा और भी मजेदार

टिंडर के मुताबिक, रिएक्शन फीचर के जरिए यूजर्स खुद को और बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकते हैं। बता दें कि टिंडर ने मेल फीमेल यूजर्स के लिए अलग-अलग एनिमेशन रिएक्शन क्रिएट किए हैं। इंडिया में इसके यूजर्स को 6 रिएक्शन मिलेंगे, जिनमें से 3 सिर्फ फीमेल यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगी। वहीं मेल और फीमेल दोनों यूजर्स दिल, हंसी और प्रशंसा रिएक्शन यूज कर सकेंगे।

पढ़ें- 14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च, सालों तक कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

टिंडर के इस नए फीचर को आईफोन और एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है। टिंडर अंडर थर्टी यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है और इस फीचर के आने के बाद टिंडर यूज करना और भी मजेदार होगा। अगर आपको अभी तक ये अपडेट नहीं मिला है, तो ऐप स्टोर में जाकर अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tinder launches Reactions feature that lets users send animations. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X