14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च, सालों तक कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

By Neha
|

वेस्टर्न डिजिटल कंपनी ने अभी तक की सभी हार्ड ड्राइव को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव Ultrastar Hs14 लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली ऐसी हार्ड ड्राइव है, जिसमें 14टीबी स्टोरेज क्षमता है। वहीं, इसकी डेटा ट्रांसफर स्पीड 223MiB/s यानी करीब 233 MB/s है।

 
14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च, सालों तक कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

इस ड्राइव की MTBF (mean time between failures) 2.5 मिलियन घंटा है। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स कई सालों तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और यह फेल नहीं होगा। साथ ही अगर आप इसे खरीदते हैं, तो कंपनी आपको 5 सालों की वारंटी दे रही है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

 

पढ़ें- Gmail अकाउंट भी हो सकता है हैक, ऐसे बढ़ाएं सुरक्षा

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल तक 16TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। अभी ये हार्ड ड्राइव सिर्फ वेस्टर्न डिजिटल के क्लाइंट्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी आगे चलकर इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध करा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Western Digital Launches World's First 14TB Hard Drive. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X