ट्राई ने घटायी रोमिंग दरें, इससे ज्‍यादा नहीं देना होगा चार्ज

By Rahul
|

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) उन लोगों के लिए एक खुशखबरी लाया है जो अपनी रोमिंग दरों की वजह से हर महिनें हजारों का फोन बिल चुकाते हैं।

पढ़ें: ब्‍लूटूथ हेडसेट से अपना फोन कैसे करें पेयर ?

ट्राई ने घटायी रोमिंग दरें, इससे ज्‍यादा नहीं देना होगा चार्ज

ट्राई ने अपने नियमों में 80वां संसोधन करते हुए रोमिंग कॉल दरों को कम करने का प्रस्‍ताव पारित कर दिया है यानी अब राष्‍ट्रीय रोमिग के दौरान आउटगोइंग लोकल कॉल्‍स की उच्‍चतक सीमा 65 पैसे प्रति मिनट कर दी गई है। वहीं दूसरी ओंर कंपनियों को इसे जल्‍द लागू करने का निर्देश भी दे दिया गया है। कोई भी कंपनी इन दरों से अधिक दरें नहीं रख सकती हैं।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे करें फ्री वॉयस कॉल

हम आपको बता दें कंपनियों द्वारा निधार्रित की गई सभी दरों पर ट्राई का कानून लागू होता है ताकि कोई भी कंपनी अपनी मन मर्जी के अनुसार दर्रे न निधार्रित कर सके। इसस पहले बाजार में ये चर्चा हो रही थी कि रोमिंग को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाए। हालाकि अब उपभोक्‍ताओं को आउटगोइंग कॉल के लिए अधिक्‍तम 1 रुपए देने होंगे।

ट्राई ने घटायी रोमिंग दरें, इससे ज्‍यादा नहीं देना होगा चार्ज

पढ़ें: कैसे साफ करें अपने मोबाइल की स्‍क्रीन

नई रोमिंग दरें

नेशनल रोमिंग आउटगोइंग लोकल वॉयस कॉल रेट - 65 पैसे प्रति मिनट
लंबी दूरी के लिए नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल रेट- 1 रुपए प्रति मिनट
नेशनल रोमिंग इनकमिंग वॉयस कॉल - 45 पैसे प्रति मिनट
नेशनल रोमिंग के दौरान एसएमएस चार्ज- 20 पैसे प्रति मिनट
लंबी दूरी में नेशनल रामिंग के दौरान एसएमएस चार्ज- 25 पैसे प्रति एसएमएस

 
Best Mobiles in India

English summary
TRAI has reduced ceiling tariffs for national roaming calls and SMS and has mandated telecom service providers (TSPs) to offer a special roaming tariff plan. These changes will come into effect from the 1st May, 2015.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X