अनोखी वाशिंग मशीन जिसमें मछलियां धुलेंगी आपके कपड़े

By Rahul
|

जहां पहले कपड़े धोने के लिए हाथों को थकाना पड़ता था वहीं वाशिंग मशीन के अविष्‍कार ने इसे काफी आसान बना दिया इसके बाद ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन बाजार आईं जिसमें कपड़े धुलने से लेकर सुखाने तक की सुविधा दी गई थी बस आपको अपनी सुविधा अनुसार समय सेट करना होता है। मगर भविष्‍य में आने वाली वाशिंग मशीनें इनसे दो कदम आगे होंगीं जिसमें आपको कपड़े धोने का पाउडर भी नहीं डालना होगा यानी ये बिना डिर्टेजेंट के कपड़े धोएंगी।

 

पढ़ें: मत खरीदें सोनी के 5 स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍यों ?

साउथ कोरियन इंडस्‍ट्रीयल डिज़ाइनर ने पिकेरा नाम की एक ऐसी वाशिंग डिज़ाइन डिज़ाइन की है जिसमें बिना डिटर्जेंट के कपड़े धूले जा सकते हैं। इस मशीन में रोबोटिक फिश यानी ऐसी रोबोटिक मछलियां होंगी जो कपड़ों की गंदगी को साफ कर देंगी। इस वाशिंग मशीन को इलेक्‍ट्रोलक्‍स डिज़ाइन लैब 2014 कांटेस्‍ट के दौरान डिज़ाइन किया गया है। ये कांटेस्‍ट 2003 में शुरु किया गया था जिसमें ग्रेज्युएट और अंडर ग्रेज्युएट स्‍टूडेंट्स अपने आईडिया को शेयर करते हैं।

पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं ढूंड़ रहे सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन ? तो ये रहा जवाब

कैसे काम करती है ये वाशिंग मशीन

Chan Yeop Jeong के अनुसार इस मशीन में रोबोटिक डॉफी फिश है जिनमें सेंसर लगे हुए है ये सेंसर कपड़ों की गंदगी को डिटेक्‍ट करते हैं इसके बाद छोटी डॉफी फिश गंदगी वाली जगह में जाकर वहां की गंदगी को सोख लेती हैं। इसके अलावा इसमें "alkaline liquid jelly" का प्रयोग भी किया जाता है ताकि बार-बार कपड़े को धोने से होने वाले नुकसान को रोका जा सके। इसके अलावा इसमें कपड़े धूलने के बाद सूखाए भी जा सकते हैं।

1

1

इस वाशिंग मशीन में रोबोटिक मछलियों की मदद से कपड़े धूलेंगे जो गंदगी को सोख लेंगी। 

2

2

इस वाशिंग मशीन में कपड़े धोन के लिए पाउडर की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 

3

3

इस मशीन को एक खास किस्‍म की मछली को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है जो पैरों की सफाइ के लिए प्रयोग की जाती हैं। 

4
 

4

साउथ कोरियन डिज़ाइनर Chan Yeop Jeong ने इस मशीन को डिज़ाइन किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Pecera is a collection of robot fish called Dofi, cleaning your clothes in a water tank without detergent,' said designer Chan Yeop Jeong.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X