Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन

|

Vivo Y30 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रांड का एक किफायती 5G फोन है जो डाइमेंशन 700 चिपसेट, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरों के साथ आता हैं। साथ ही इस फोन की कीमत भी कम है। तो आइए एक नजर डालते हैं, Vivo Y30 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर।

Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन

Vivo Y30 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेटेस्ट वीवो वाई30 5जी फोन जिसमें 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और थिक बॉटम बेज़ल भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 89 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। साथ ही डिवाइस के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी डाला गया है। वीवो का यह लेटेस्ट सस्ता स्मार्टफोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

वहीं, हुड के तहत Vivo Y30 5G में डाइमेंशन 700 चिपसेट मिलता है। यह 6 GB के RAM, 2 GB एक्सटेंडेड RAM, 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और साथ ही स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। डिवाइस Android 12 OS पर FunTouch OS 12 UI के साथ टॉप पर रन करता है। बैटरी की बात करें, तो Vivo के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो सेल्फी और वीडियो के लिए Y30 5G में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो वीवो वाई30 5जी में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11AC, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।

वहीं आपको यह भी बता दें कि Vivo Y30 5G जो iQOO U5e स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन है। दोनों मॉडलों के बीच एकमात्र अंतर यह है कि iQOO U5e जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बाकी स्पेक्स लगभग समान ही है।

Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला यह फोन

Vivo Y30 5G की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y30 5G जिसे थाईलैंड में THB 8,699 (~$237) की कीमत के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी कलर हैं। हालांकि यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo Y30 5G has been launched in Thailand. It is an affordable 5G phone from the brand that comes with a Dimensity 700 chipset, a massive 5000mAh battery, and 50-megapixel dual rear cameras.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X