वाट्स एप पर अफवाहों का बाजार गर्म, मत करें यकीन

By Rahul
|

नेपाल और भारत के कुछ हिस्‍सों में आए भयानक भूकंप ने जहां लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम कर दिया है वहीं दूसरी ओंर सोशल मीडिया में फैल रहीं अफवाहों की वजह से लोगों में डर और बढ़ रहा है।

पढ़ें: रतन टाटा ने श्‍याओमी में खरीदी हिस्सेदारी

वाट्स एप पर अफवाहों का बाजार गर्म, मत करें यकीन

हालाकि सरकार ने इस पर लगाम कसने के लिए मीडिया को एक एडवाइजरी भी जारी की है। वाट्स एप, ट्विटर, फेसबुक के अलावा कई दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइटों में ये अफवाह उड़ रही है कि आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा भूकंप आ सकता है, मगर वैज्ञानिकों ने इस बात को सिर्फ एक अफवाह बताते हुए कहा है अभी तक दुनिया में ऐसी कोई तकनीक नहीं ईजाद की गई है जो ये पता कर सके कि भविष्‍य में कब भूकंप आने वाला है।

पढ़ें: 999 रुपए में श्‍याओमी ने लांच की फिटनेस बैंड

भूकंप के बाद फैलीं कुछ अफवाहें

बिहार में वाट्स एप पर उड़ाई गई अफवाह
भारत में 8:06 शाम के समय एक दूसरा भूकंप आएगा सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है लोग घर पर ही रहें। नासा के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर अगले भूकंप की तीव्रता 8.2 होगी।

पढ़ें: भूकंप प्रभावित इलाकों में गूगल और फेसबुक कर रहे हैं मदद

वाट्स एप पर अफवाहों का बाजार गर्म, मत करें यकीन

फेसबुक पर उड़ाई गई अफवाह
फेसबुक पर भी कुछ इसी तरह की अफवाह उड़ाई गई थी जिसके बाद सरकार ने मीडिया के लिए एक एडवाइजरी जारी की।

ट्विटर पर उड़ाई गई अफवाह
ट्विटर पर चल रही अफवाहों में आने वाले समय में और भूकंप आने के ट्विट किए जा रही हैं जिन पर सरकार कड़ी नजर रखे हुए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Social media and other messaging platforms have been spreading rumors which claimed another powerful earthquake to occur in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X