सबको मिलेगी फ्री वाट्स एप वॉयस कॉल सर्विस

|

अब सभी एंड्रायड उपभोक्‍ताओं को फ्री वाट्स एप कॉल सर्विस मिलेगी। शुरुआत में कुछ चुनिंदा एप प्रयोग करने वाले उपभोक्‍ताओं को ये सर्विस दी गई थी। मंगलवार को फ्री कॉल सर्विस उन लोगों की एप में भी एक्‍टीवेट हो गई जिनके फोन में वाट्स एप था इसके लिए अलग से कोई इनवाइट भेजने की जरूरत नहीं।

पढ़ें: कैसे पता करें अपने फोन का IMEI नंबर

बस इसके लिए अपने वाट्स एप को अपग्रेड कर लें। एप अपग्रेड करने के बाद आपके फोन में 2.12.19 वर्जन इंस्‍टॉल हो जाएगा। जिसके बाद वाट्स एप चैट को ओपेन करने ऊपर की ओंर कॉल करने का ग्रीन बटन दिख जाएगा।

लेकिन अगर फिर भी आपके फोन में वाट्स एप का सिंबल नहीं आ रहा है तो नीचे दी गई स्‍लाइड की मदद से इसे आप एक्‍टीवेट भी कर सकते हैं।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

1

1

अपने फोन में वाट्स एप का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल करें, इसके लिए आप वाट्स एप की साइट में क्‍लिक करके 2.12.7 वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर वाट्स एप को अपग्रेड कर सकते हैं।

2

2

लेटेस्‍ट वर्जन इंस्‍टॉल होने के बाद अगर आपके किसी दोस्‍त के वाट्स एप में वॉयस कॉलिंग फीचर दिया गया है तो उससे अपने नंबर पर कॉल करके वॉयस कॉल फीचर इनेबल कर सकते हैं।

3

3

फोन में कॉल रिसीव होने के बाद कुछ देर रुके उसे तुरंत डिस्‍कनेक्‍ट न करें , कई यूजरों द्वारा ये शिकायत भी सुनने में आ रही है कि मिस कॉल के बाद उनकी एप में फ्री कॉल का फीचर एक्‍टीवेट नहीं हुआ है।

4

4

जब आपके वाट्स ऐप में कॉलिंग फीचर एक्‍टीवेट हो जाएगा तो दो की जगह 3 टैब दिखेंगे पहला कॉल, दूसरा चैट और तीसरा कांटेक्‍ट

5

5

इसके अलावा आप चाहे तो फोन में इंस्‍टॉल वाट्स एप को ओपेन करके उसे अपग्रेड कर सकते हैं। इसके लिए वाट्स एप की सेटिंग में जाएं फिर हेल्‍प में जाकर सिस्‍टम सेटिंग आप्‍शन पर क्‍लिक करके अपना वाट्स एप अपग्रेड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp voice calling feature is now available to all users of the app's Android version.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X