ट्विट में किया इशारा, सितंबर तक लांच हो सकता है Xiaomi Mi 5X

By Rahul
|

श्‍याओमी का Mi 5X भारत में सितंबर महिने में लांच किया जा सकता है, श्‍याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर मनु कुमार जेन ने सोमवार का जानकारी देते हुए कहा कंपनी अपना पहला ड्युल कैमरा फोन सितंबर तक लांच कर सकती है। हालाकि जैन ने फोन मॉडल के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी।

ट्विट में किया इशारा, सितंबर तक लांच हो सकता है Xiaomi Mi 5X

पढ़ें: "मैं तुम्‍हे छोड़ कर नहीं जाना चाहती" दिल्‍ली के इस श्‍ख्‍स की वैट हुई वायरल

मनु जैन ने आने वाले फोन को लेकर एक ट्विट भी किया जिसमें उन्‍होंने कहा

वहीं श्‍याओमी मी 5 एक्‍स के अलावा ड्युल कैमरा से लैस दो नए फोन रेडमी प्रो और मी 6 पहले से ही लांच हो चुके है।

कौन से फीचर होंगे श्‍याओमी Mi 5X में

ड्युल नैनो सिम
5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन
MIUI 9 बेस्‍ड नॉगट 7.064 बिट ऑक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
4 जीबी रैम

ट्विट में किया इशारा, सितंबर तक लांच हो सकता है Xiaomi Mi 5X

ड्युल रियर कैमरा 12 मेगापिक्‍सल वाइड एंगल, 12 मेगापिक्‍सल टेलिफोटो
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
64 जीबी इंटरनल मैमोरी
माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
अनुमानित कीमत- 14,200 रुपए

पढ़ें: 49,000 रुपए में दे दिया चोरी का लैपटॉप, जानिए कैसे घटी ये घटना ?

ट्विट में किया इशारा, सितंबर तक लांच हो सकता है Xiaomi Mi 5X

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कंपनी Mi 5X की जगह पहले Mi 6 भी लांच कर सकती है क्‍योंकि दोनों स्‍मार्टफोन ड्युल कैमरा से लेस है। मी 5 एक्‍स में 5.15 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में फोर साइडेड 3डी ग्‍लास डिज़ाइन, चाइना में इसका सेरेमिक वर्जन बिक्री के लिए पहले से उपलब्‍ध है।

मी 6 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। कैमरा की बात करें तो 12MP + 12MP के दो रियर कैमरे लगे हुए है जिसमें वाइड एंगल और टेलिफोटो लेंस लगे है। 3,350 एमएएच बैटरी के साथ टाइप सी यूएसबी और मीयूआइ 9 एंड्रायड नॉगट ओएस होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiaomi India's Managing Director Manu Kumar Jain on Monday announced that the company will be launching its first dual-camera phone in India in September.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X