Xiaomi Mi 7 स्नैपड्रैगन 845 के साथ होगा लॉन्च

By Agrahi
|

कुछ ही महीने पहले Xiaomi Mi 6 लॉन्च किया था, यह स्मार्टफोन फिलहाल ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध नहीं है। भारत आने में सी स्मार्टफोन को अभी समय है। वैसे तो श्याओमी के कई अपकमिंग smartphone चर्चाओं में हैं, अब कंपनी एक अन्य नया स्मार्टफोन खबरों में है। ये नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 7।

Huawei Mate 10 और Mate 10 pro किरिन 970 के साथ अक्टूबर में होंगे लॉन्चHuawei Mate 10 और Mate 10 pro किरिन 970 के साथ अक्टूबर में होंगे लॉन्च

Xiaomi Mi 7 स्नैपड्रैगन 845 के साथ होगा लॉन्च

हाल ही में सामने आई एक वेइबो पोस्ट के मुताबिक श्याओमी मी 7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ आएगा, जो कि क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर होगा। श्याओमी का यह स्मार्टफोन 6 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, यह सैमसंग की बनाई डिस्प्ले होगी।

Samsung J7 Plus हुआ लॉन्च, सैमसंग का दूसरा डूअल रियर कैमरा फोनSamsung J7 Plus हुआ लॉन्च, सैमसंग का दूसरा डूअल रियर कैमरा फोन

लॉन्च डेट की बात करें तो फिलहाल इसमें काफी समय है। यह Xiaomi Mi 7 2018 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एलजी जी7 के भी स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ लॉन्च होने की खबर आई थी।

श्याओमी मी 7 की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसमें 6जीबी या 8जीबी रैम होगी। यह स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा, जिसके साथ इसमें वाइड एंगल लेंस और टेलीफ़ोटो लेंस होगा। इस नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप डिवाइस में कहा जा रहा है कि कंपनी ग्लास और सिरेमिक बिल्ड दिया जाएगा।

डिस्प्ले पर नज़र डालें तो Xiaomi Mi 7 का डिस्प्ले काफी बड़ा है, यह फुल स्क्रीन पैनल है। पहले कहा जा रह था कि स्मार्टफोन एक फिजिकल होम बटन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो कि फिंगरप्रिंट रीडर का भी काम करेगा। अब फोन में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात सामने आई है।

हालांकि साल 2018 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi 7 with 6-inch OLED screen and Snapdragon 845 to be launched in Q1 2018. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X