श्याओमी रेड्मी नोट 5 और 5ए के फीचर्स लीक, जानिए क्यों हो रही है चर्चा

By Agrahi
|

श्याओमी रेड्मी नोट 5 स्मार्टफोन पिछले महीने से लीक के बाद से ही चर्चाओं में है। अब इसके बाद श्याओमी के स्मार्टफोन रेड्मी नोट 5ए इन्टरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है। इस नए स्मार्टफोन की कीमत सीएनवाई 999 यानी लगभग 9,600 रुपए तक बताई जा रही है। इसी के साथ कहा भी जा रहा है कि यह 21 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

वनप्लस 3 और 3 टी का लास्ट अपडेट होगा Android Oवनप्लस 3 और 3 टी का लास्ट अपडेट होगा Android O

श्याओमी रेड्मी नोट 5 और 5ए के फीचर्स लीक, जानिए क्यों हो रही है चर्चा

रेड्मी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कहा जा रहा है इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। जबकि रेड्मी नोट 5ए वैरिएंट में भी सेम साइज़ डिस्प्ले होगा लेकिन इसकी डेंसिटी कम होगी। रेड्मी नोट 5 के प्रोसेसर के बारे में जितनी रिपोर्ट्स आई हैं, उनके अनुसार इसमें या तो स्नैपड्रैगन 630 या 660 एसओसी दिया जाएगा। जबकि इसके बजट फ्रेंडली वैरिएंट रेड्मी नोट 5ए में स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर हो सकता है, इसमें 2जीबी की रैम दी जाएगी।

 
श्याओमी रेड्मी नोट 5 और 5ए के फीचर्स लीक, जानिए क्यों हो रही है चर्चा

ऑप्टिक के लिहाज से रेड्मी नोट 5इ में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिएइन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिए

वहीँ रेड्मी नोट 5 में 16जीबी की बिल्ट इन स्टोरेज होगी और इसकी बैटरी 3790mAh पॉवर की होगी। जबकि रेड्मी नोट 5ए में 3080mAh बैटरी दी जा सकती है। रेड्मी नोट 5ए का वजन 150 ग्राम होगा।

इन दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, दोनों क स्क्रीन स्सिज़े भी समान है। कहा जा रहा है कि यह 3जीबी और 4जीबी रैम वैरिएंट में भी उपलब्ध होंगे।

इन दिनों आने वाले स्मार्टफोन में ज्यादा रैम एक प्लस पॉइंट होता है, ऐसे में केवल 2जीबी रैम वैरिएंट श्याओमी शायद ही लॉन्च करे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi note 5a launch, sale and availability and more. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X