Jio vs Airtel 301: कीमत बराबर पर बेनिफिट्स में क्यों है बड़ा अंतर?

|

Jio vs Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए बेस्ट और सस्ते प्लान लाती है जिससे यूजर्स और उनका नाता बना रहें। पर कई बार हमने और आपने देखा है 2 अलग अलग टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को समान कीमत पर एक जैसे प्लान दे तो रही होती है पर दोनों प्लान के फायदों में अंतर होता है,

ये है बड़ा सवाल, क्या Jio 5G के लिए लेना होगा नया SIM Card?ये है बड़ा सवाल, क्या Jio 5G के लिए लेना होगा नया SIM Card?

Jio vs Airtel 301: कीमत बराबर पर बेनिफिट्स में क्यों है बड़ा अंतर?

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone : जाने कौन दें रहा है 200 रुपये में एक्स्ट्रा बेनिफिट्सReliance Jio vs Airtel vs Vodafone : जाने कौन दें रहा है 200 रुपये में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

ऐसे ही एक समान प्लान की हम बात करने जा रहें है। आज हम आपको Jio के 301 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि एयरटेल के पास भी अपने यूजर्स के लिए 301 रुपये का प्लान है पर दोनों के प्लान में काफी अंतर है विश्वास नहीं होता तो खुद देख लीजिए...

Jio 301 प्लान

पहले बात करते है Jio के इस प्रीपेड प्लान की इस प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 50GB हाई-स्पीड डेटा देती है। साथ ही बताते चले कि यह केवल डेटा वाला Jio डेटा पैक है। इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको कॉल या SMS आदि का लाभ नहीं मिलेगा।
अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 149 रुपये मूल्य का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। यह सब्सक्रिप्शन तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह डेटा पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Airtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोडAirtel Data Loan : मोबाइल डाटा खत्म, तुरंत मिलेगा लोन, डायल करना होगा यह कोड

Jio vs Airtel 301: कीमत बराबर पर बेनिफिट्स में क्यों है बड़ा अंतर?

Airtel 301 प्लान

एयरटेल के इस प्लान के साथ आपको Jio की तरह 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यह डेटा पैक है तो इस प्लान में कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस 301 रुपये के प्लान के साथ कंपनी विंक म्यूजिक का प्रीमियम प्लान ही ऑफर करती है। इस प्लान के साथ कंपनी आपके मौजूदा प्लान की तरह ही वैलिडेट कर रही है।

Reliance AGM 2022: Jio 5G Services का हुआ ऐलान, इस दिन होगा इन शहरों के लिए रोल आउटReliance AGM 2022: Jio 5G Services का हुआ ऐलान, इस दिन होगा इन शहरों के लिए रोल आउट


क्या है अंतर

- Jio और Airtel दोनों ही एक ही कीमत में 50 जीबी डेटा वाला पैक ऑफर करते है, यानी कीमत बेशक एक समान है लेकिन बेनिफिट्स में तगड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
- अगर आप OTT लवर है तो आपको जियो का 301 रुपये वाला प्लान पसंद आ सकता है, बेशक कंपनी मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।
- बेनिफिट्स के मामले में बेशक जियो आगे है, लेकिन वैलिडिटी के मामले में एयरटेल आगे है ।

अक्टूबर में Airtel करेगा अपनी 5G Services का श्री गणेश: चेयरमैन ने लगाई मोहर अक्टूबर में Airtel करेगा अपनी 5G Services का श्री गणेश: चेयरमैन ने लगाई मोहर

 
Best Mobiles in India

English summary
Today we are going to tell you about Jio's Rs 301 plan. An interesting thing is that Airtel also has a plan of Rs 301 for its users, but there is a lot of difference between the plans of both, if you do not believe, then see for yourself…

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X