वोडाफोन के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ी, जानिए कितनी कीमत में कितने फायदे

|

वोडाफोन-आइडिया कंपनी दो बड़े नेटवर्क ब्रांड हैं, जो अब एक साथ काम करते हैं और यूज़र्स को अपनी सेवा देते हैं। इन दोनों में से एक कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ा दी है। वोडाफोन के एक लोकप्रिय पोस्टप्लान का नाम Vodafone RedX है। यह कंपनी के प्रीमियम पोस्टप्लान में से एक है।

 
वोडाफोन के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ी

Vodafone RedX प्लान की कीमत बढ़ी

अब इस प्लान की कीमत में कंपनी ने 10% की बढ़ोतरी कर दी है। इस प्लान को पहले यूज़र्स 999 रुपए प्रति माह की दर से यूज़ करते थे लेकिन अब इस प्लान को यूज़ करने के लिए वोडाफोन यूज़र्स को 1,099 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस तरह से अब वोडाफोन के इस प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को 100 रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

 

सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं

इस प्लान में कीमत बढ़ने के बाद भी सभी फायदे वैसे ही मिलेंगे जैसे कि पहले मिलते थे। हालांकि आपको बता दें कि वोडाफोन के इस 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान के अलावा जितने भी प्लान हैं, जो 399 रुपए से शुरू होते हैं, उनकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 399 रुपए से 999 रुपए से कम तक के सभी पोस्टपेड प्लान पहले की कीमत में ही मिलते रहेंगे।

Vodafone RedX की सुविधा

वोडाफोन कंपनी का ये प्रीमियम पोस्टपेड प्लान Vodafone RedX आम ग्राहकों के लिए सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में पूरे भारत देश के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ-साथ इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। इसके साथ-साथ इस प्लान में यूज़र्स को फ्री नेशनल रोमिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Vodafone RedX विशेष सुविधा

इन सभी फायदों के अलावा भी इस प्लान में कई फायदे मिलते हैं। इस प्लान में यूज़र्स को एक साल के लिए नेटफिलिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स लाउंज का फ्री उपयोग करने की सुविधा मिलती है। वहीं इंटरनेशनल कॉल करने के लिए कुछ चुनिंदा देशों में विशेष रेट की सुविधा है। इसके अलावा हर साल 2,999 रुपए की कीमत में iRoam 7 डे पैक का यूज़र्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
One popular postplan of Vodafone is named Vodafone RedX. It is one of the company's premium postplans. Now the company has increased the price of this plan by 10%. Earlier, users used this plan at the rate of Rs 999 per month, but now Vodafone users will have to spend Rs 1,099 to use this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X