Vodafone का 99 वाला प्रीपेड प्लान, जियो-एयरटेल से होगी टक्कर

|

सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान में बदलाव कर रहे हैं। वोडाफोन इंडिया भी इन्हीं में से एक है। वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड प्लान के साथ-साथ प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किए हैं। जिसके चलते यूजर्स कम पैसों में ज्यादा टॉकटाइम और डेटा का फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में वोडाफोन ने अपना 99 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 99 रुपये का प्रीपेड प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें अपनी ज्यादा कॉलिंग जरूरतों के लिए सिर्फ वॉयस- प्लान की जरूरत है।

Vodafone का 99 वाला प्रीपेड प्लान, जियो-एयरटेल से होगी टक्कर

99 रुपये का वोडाफोन प्रीपेड प्लान

बता दें, यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन यह केवल उन सर्कल में उपलब्ध है, जहां वोडाफोन के 4जी ऑपरेशन हैं। दुर्भाग्य से, 3जी सर्कल में वोडाफोन यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि आउटगोइंग कॉल पर कैप है या नहीं, इस बात को साफ नहीं किया गया है। एयरटेल और रिलायंस जियो के विपरीत, वोडाफोन ने वास्तव में अनलिमिटेड लाभ के साथ कोई प्लान लॉन्च नहीं किया गया है। आम तौर पर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वोडाफोन प्रीपेड प्लान में प्रति दिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट पर कैपिंग होती है।

वोडाफोन का जियो को टक्कर

वोडाफोन के इस प्लान को साफ तौर पर रिलायंस जियो से टक्कर मिलेगी। बता दें, रिलायंस जियो का 98 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को बिना किसी FUP के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड 4 जी डेटा के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 300 एसएमएस के साथ जियो सूट एप्स का एक्सेस भी मिलता है। जियो के इस ऑफर से साफ पता चलता है कि जियो का प्लान वोडाफोन के पेश किए गए 99 रुपये वाले प्लान से ज्यादा बेहतर है।

भारतीय एयरटेल का प्लान

बता दें, वोडाफोन की तरह भारतीय एयरटेल के पास भी 99 रुपये का प्रीपेड प्लान है। एयरटेल अपने प्लान में जियो की तरह ऑफर पेश कर रही है। यह प्लान आपको 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। जिसमें आपको 2 जीबी 2 जी / 3 जी / 4 जी डेटा मिलता है। यूजर्स को बिना किसी एफयूपी के साथ 100 मुफ्त एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।

बता दें हालांकि, एयरटेल का यह प्लान कोई ओपन मार्केट प्लान नहीं है और इसका इस्तेंमाल कुछ खास चुनिंदा यूजर्स ही कर सकते हैं। बाकी यूजर्स को इस प्लान में 2 जीबी डेटा, 2,800 एसएमएस और असीमित कॉलिंग मिलती है। यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है जबकि वोडाफोन का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है। हालांकि एयरटेल जियो जैसी सुविधा दे रहा है जो वोडाफोन में उपलब्ध नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has launched a prepaid plan of Rs 99. A prepaid plan of Rs 99 has been made keeping in mind those users who only need a voice-plan for their calling needs. This plan comes with validity of 28 days but it is only available in those circles, where Vodafone has 4G operations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X