बेस्ट जॉब खोजने में ये ऐप करेगा आपकी मदद !

JobFlare नाम की एक फ्री एप है, जो iOS वर्जन पर उपलब्ध है। यह एप यूजर के तर्क, गणित, मौखिक कौशल को चैलेंज और टेस्ट करने के लिए ब्रेन गेम का प्रयोग करता है।

By Neha
|

आज के समय में हायर कॉम्पिटीशन के चलते जॉब हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। जॉब सर्च करने के दौरान कई बार लोग रिजेक्ट कर दिए जाते हैं और कुछ लोग इसके चलते उदास और डिप्रेस हो जाते हैं। जॉब सर्च के दौरान अक्सर स्किल्स की कमी की वजह से कई बार अच्छे मौके आपके हाथ से निकल जाते हैं।

 
बेस्ट जॉब खोजने में ये ऐप करेगा आपकी मदद !

पढ़ें- मोबाइल पर मिनटों में जानिए पेट्रोल-डीजल की रोज बदलती कीमतें !

आज हम आपको एक ऐप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी स्किल्स डेवलप कर बेहतरीन जॉब पा सकते हैं।

पढ़ें- ये है 2017 की लेटेस्ट टेक्नोलोजी जो आपकी लाइफ को बना देगी हाई टेक

क्या है ऐप-

क्या है ऐप-

इस ऐप का नाम JobFlare ऐप है। इसे आप iOS से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप अपनी स्किल्स डेवलप कर मनपसंद जॉब खोज सकते हैं। बता दें कि ये एक फ्री ऐप है।

कैसे करता है काम-

कैसे करता है काम-

बता दें कि इस गेम का डिजाइन आपकी स्किल्स को बढ़ाने और जॉब परफोर्मेंस को सुधारने के लिए बनाया गया है। इस ऐप के जरिए यूजर लॉजिक, मैथ्स, ओरल स्किल्स को गेम के जरिए डेवलप कर सकता है। इस ऐप में ब्रेन पॉवर को बढ़ाने के लिए 6 रैपिड-फायर गेम दिए गए हैं, जो जॉब तलाशने वालों के स्किल्स के बारे में बताता है।

कितना है उपयोगी-
 

कितना है उपयोगी-

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को पहले अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। इसके बाद जिस फील्ड में यूजर काम करना चाहता है, अपने जॉब इंटरेस्ट से जुड़ी जानकारियां उसमें भरनी होंगी। इसके बाद यह ऐप आपके स्कोर को ट्रैक करेगा और आपके स्किल्स संबंधित फीडबैक देगा। इसके बाद फीडबैक के आधार पर जॉब से संबंधित जानकारियां ईमेल के जरिये यूजर तक पहुंचने लगेंगी।

इस ऐप के अलावा ये हम आपको टॉप 5 ऐप बता रहे हैं, जो जॉब पाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

#1

#1

Jobcentreplus ऐप-

#2

#2

Pocket CV ऐप-

#3

#3

Monster Jobs ऐप-

#4

#4

CV-Library HD ऐप-

#5

#5

ResuM8 ऐप-

पढ़ें- OMG : बिना बैटरी चलेगा स्‍मार्टफोन !

 
Best Mobiles in India

English summary
Find the Best Job for You With The Entertaining Brain Game JobFlare app. for more update read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X