Spotify Layoffs: क्या Spotify भी बना रहा है कर्मचारियों को निकालने की योजना?

|
क्या Spotify भी बना रहा है कर्मचारियों को निकालने की योजना?

Spotify Layoffs: कुछ ही हफ्तों पहले Google और Microsoft जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने लगभग 22000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और अब लगता है इस लाइन में म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify भी शामिल होने वाला है क्योंकि कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहा है। ब्लूमबर्ग से आने वाली एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Spotify इस सप्ताह की शुरुआत में छंटनी का ऐलान करेगा पर कंपनी ने अभी तक किसी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।

 

Google ने Play Store और Apple App Store पर Voice प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी कियाGoogle ने Play Store और Apple App Store पर Voice प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी किया

क्या है Wipro का 452 फ्रेशर्स को नौकरी से निकलने का कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विप्रो ने खराब परफॉर्मेंस के चलते सैकड़ों फ्रेशर एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी, रिपोर्ट बताती है, हाल ही में एक इंटरनल परफॉरमेंस इवैल्यूएशन किया गया और सबसे कम स्कोर करने वाले कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को 800 कर्मचारियों को निकालने की उम्मीद थी लेकिन विप्रो ने कहा कि यह संख्या इससे कम है। विप्रो ने बताया, 'हमें 452 फ्रेशर्स को बाहर करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग के बाद भी बार-बार असेसमेंट में खराब प्रदर्शन किया।'

 

जल्द कर सकेंगे ओरिजनल क्वालिटी में WhatsApp पर फोटो शेयरजल्द कर सकेंगे ओरिजनल क्वालिटी में WhatsApp पर फोटो शेयर

Cisco Layoffs

Cisco ने की 700 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अब आईटी और नेटवर्किंग बहुराष्ट्रीय कंपनी सिस्को ने भी करीब 700 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिसमें सैन फ्रांसिस्को कार्यालयों में 80 लोग भी शामिल हैं, SFGATE ने बताया। यह कंपनी द्वारा दिसंबर में 4,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद आया है।

Swiggy Ambulance Service: Swiggy ने शुरू की अब एंबुलेंस सेवाSwiggy Ambulance Service: Swiggy ने शुरू की अब एंबुलेंस सेवा

Google और Microsoft

हर जगह हो रही कर्मचारियों की छंटनी ने सभी की नींद उड़ा दी है। कुछ ही दिनों पहले टेक की 2 सबसे कंपनियों (Google और Microsoft) ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। Google के CEO सुंदर पिचाई ने 12,000 कर्मचारियों को निकाल दिया जबकि माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने बड़े स्तर पर 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की है।

Google जल्द ही लॉन्च करेगा AirTag का आपना वर्जन, जाने कैसे करेगा कामGoogle जल्द ही लॉन्च करेगा AirTag का आपना वर्जन, जाने कैसे करेगा काम

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Spotify Layoffs: Just a few weeks ago, big tech companies like Google and Microsoft have fired more than 22000 employees and now it seems that music streaming platform Spotify is also going to join the line as the company has decided to lay off some of its employees. is planning.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X