स्‍लिम ट्रिम लिनोवो आईडिया पैड U400

|
स्‍लिम ट्रिम लिनोवो आईडिया पैड U400

अगर आप भारी भरकम लैपटॉप को कैरी करके परेशान हो चुके है तो लिनोवो का आईडिया पैड U400 आपके लिए एक बेहतर विकल्‍प है क्‍योंकि ये न केवल भार में कम है बल्कि इसका साइज और फीचर भी आपको पसंद आएंगे। लिनोवो आईडिया पैड U400 लिनोवो के हाल में लांच किए गए मॉडलों में से एक है। एक तरह से यह आपके पैसे की पूरी वसूली होगी। तो आइए एक नजर डालते है लिनोवो आईडिया पैड U400 में दिए गए फीचरों पर
  • 14 इंच स्‍क्रीन साइज

  • भार में हल्‍का

  • 2.0 और 3.0 यूएसबी पोर्ट ऑप्‍शन

  • 1.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैमरा

  • इंटल का सेकेंड जेनरेशन प्रोसेसर

  • ट्विन स्‍पीकर

  • 6 जीबी रैम

  • 750 जीबी हार्डडिस्‍क

  • 1 जीबी वीडियो मैमोरी

  • 4 सेल की 54 वॉट बैटरी

  • 7 घंटे का बैटरी बैकप

  • 1.98 किलो भार

  • 22.6 एमएम पतला
 

लिनोवो आईडिया पैड U400 का साइज ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है जो आपके बैकपैक में आसानी से आ सकता है। लैपटॉप की बॉडी में एल्‍यूमीनियम फिनिशिंग के साथ कर्व शेप दिया गया है जो इसे काफी बोल्‍ड लुक देता है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्‍टीविटी के लिए पोर्ट के साथ जीपीआरएस और वाईफाई की सुविधा मौजूद है।

 

लैपटॉप के कीबोर्ड में दी गई बटने काफी सॉफ्ट हैं जिसकी वजह से टाइपिंग करते समय काफी सहूलियत महसूस होती है। लिनोवो आईडिया पैड U400 की स्‍क्रीन रिफ्लेक्‍टिव फिनिशिंग दी गई है जिसकी वजह से हर एंगल से लैपटॉप की स्‍क्रीन में साफ पिक्‍चर व्‍यू मिलता है।

अगर आप लिनोवो आईडिया पैड U400 लेना चाहते है तो यह आई3, आई5 और आई 7 प्रोसेसर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है, बाजार में लिनोवो आईडिया पैड U400 लैपटॉप 40, 000 रूपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

/computer/smallest-pc-from-lenovo.html

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X