Lenovo Yoga 9i 2-इन-1 लैपटॉप Intel Core i7 CPU के साथ भारत में लॉन्च, जाने कीमत

|
Lenovo Yoga 9i 2-इन-1 लैपटॉप Intel Core i7 CPU के साथ भारत में लॉन्च

साल 2023 के साथ भारत में कई लैपटॉप लॉन्च किए गए। जिनमें लेनोवो, Asus,HP के साथ कई लैपटॉप शामिल हैं। इस बीच Lenovo ने नए मॉडल के साथ कन्वर्टिबल लैपटॉप योगा 9i सीरीज को रिफ्रेश किया है। Lenovo Yoga 9i Gen 8 को 16 जनवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्लीक टू-इन-वन लैपटॉप में आपको 4K रेजोल्यूशन और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 14-इंच OLED PureSight टचस्क्रीन मिलता है। हुड के तहत, इसमें 13th इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर भी मिलता है। Lenovo Yoga 9i Gen 8 को चार मोड्स के साथ पेश किया गया है। इसे आप लैपटॉप, स्टैंड, टेंट या टैबलेट की तरह यूज कर सकते हैं।

Lenovo Yoga 9i Gen 8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

बता दें कि लेनोवो योगा 9आई जेन 8 मॉडल विंडोज 11 प्रो ऑनबोर्ड के साथ आएगा। वहीं यह लैपटॉप 4K(3,840x2,400 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ 14-इंच OLED प्योरसाइट टचस्क्रीन को स्पोर्ट करता है। डिस्प्ले की बात करें तो यह 60Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। लेनोवो प्रिसिजन पेन 2 भी बॉक्स में शामिल किया गया है। लेटेस्ट लेनोवो योगा 9आई मॉडल में इंटेल आइरिस एक्स ग्राफिक्स के साथ 13th जनरेशन के इंटेल कोर आई7 सीपीयू पर बेस्ड है। वहीं Lenovo Yoga 9i Gen 8 में वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ वी5.2 वायरलेस कनेक्टिविटी है।

Lenovo Yoga 9i 2-इन-1 लैपटॉप Intel Core i7 CPU के साथ भारत में लॉन्च

इसमें स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन टेकनीक के साथ 2-मेगापिक्सल का फुल-एचडी और इंफ्रारेड वेबकैम मिलता है। वहीं Lenovo Yoga 9i Gen 8 में ग्लास टचपैड के साथ एज-टू-एज कीबोर्ड दिया गया है। यह लैपटॉप 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 75Wh बैटरी दी गई है जो 14 घंटे तक फुल-एचडी प्लेबैक सपोर्ट प्रोवाइट करती है। इसके अलावा, इसके रैपिड चार्ज बूस्ट फास्ट चार्जिंग को 15 मिनट की चार्जिंग के साथ दो घंटे तक चलने का बैकअप देता है।

Lenovo Yoga 9i Gen 8 की भारत में कीमत

कीमत की बात करें तो नए लेनोवो योग 9i मॉडल की शुरुआती कीमत भारत में 1,74,990 रुपये है। इसके साथ ही यह मौजूदा समय में लेनोवो साइट से प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है । कस्टमर इस टू-इन-वन लेनोवो लैपटॉप को 29 जनवरी से लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन, क्रोमा और रिलायंस से भी खरीद सकते हैं। लैपटॉप दो अलग-अलग कलर वैरिएंट में आता है जिसमे स्टॉर्म ग्रे और ओटमील शामिल किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many laptops were launched in India with the year 2023. Which includes many laptops with Lenovo, Asus, HP. Meanwhile, Lenovo has refreshed the convertible laptop Yoga 9i series with a new model. Lenovo Yoga 9i Gen 8 has been launched in India on 16 January. You get a 14-inch OLED PureSight touchscreen with 4K resolution and Dolby Vision support in this sleek two-in-one laptop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X