Samsung ने Galaxy Book 2 Go 5G लैपटॉप को किया लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स यहां

|
Samsung ने Galaxy Book 2 Go 5G लैपटॉप को किया लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

Samsung भारतीय मार्केट का सबसे पॉपुलर ब्रांड है और इस साल यह अपने कई स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर रहा है। इस दौरान Samsung ने Samsung Galaxy Book 2 गो 5G नाम से एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। हाल ही में लॉन्च किया गये गैलेक्सी बुक2 गो 5जी कई नए फीचर्स के साथ आता है, इसमें आपको 5जी कनेक्टिविटी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी+ जेन 3 कंप्यूट प्लेटफॉर्म, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, 180 डिग्री फोल्डिंग हिंज और स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। चलिए जानते हैं इसके बाकी के डिटेल्स।

 

Samsung Galaxy Book 2 Go 5G की कीमत

Samsung Galaxy Book2 Go 5G को केवल यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का कहना है कि वह जनवरी 2023 के लास्ट तक Samsung.com और चुनिंदा डिटेल्स पर यह सिल्वर कलर वेरिएंट के साथ खरीद के लिए मौजूद होंगे ।

 

Samsung ने Galaxy Book 2 Go 5G लैपटॉप को किया लॉन्च, जाने सभी डिटेल्स

अब अगर कीमत की बात करें तो Galaxy Book2 Go 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट £499 (लगभग 50,050 रुपये) में मिलेगा, जबकि 4GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट £649 (लगभग 65,033 रुपये) में मौजूद होगा। वहीं डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट £749 ( लगभग 75,122 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Book 2 गो 5जी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो गैलेक्सी बुक2 गो 5जी 14 इंच के फुल एचडी टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ 323.9 x 224.8 x 15.5 मिमी बॉडी है। इसके वजन की बात करें तो यह सिर्फ 1.44 किलोग्राम का है।

गैलेक्सी बुक2 गो 5जी में मिलने वाली बैटरी

गैलेक्सी बुक2 गो 5जी लैपटॉप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7सी+ जेन 3 प्रोसेसर पर बेस्ड है, जो क्वालकॉम के एड्रेनो जीपीयू, 4 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ है। यह विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 5जी, दो यूएसबी-सी पोर्ट, एक यूएसबी2.0 पोर्ट, एक एचपी/माइक और एक नैनो सिम स्लॉट मिलता है। लैपटॉप में 45W TA एडॉप्टर के साथ 42.3Whr की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is the most popular brand in the Indian market and this year it is also launching many of its smartphones. Meanwhile, Samsung has launched a new laptop named Samsung Galaxy Book 2 Go 5G. The recently launched Galaxy Book 2 Go 5G comes with several new features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X