Google Play Store में इतने सालों बाद हुआ बदलाव, अंतर पहचानना मुश्किल

|

Google Play Store Logo Change: Google Play Store के LOGO में बदलाव की खबरें आ रही हैं. इस बदलाव के बाद लोगो (Logo) के रंगों में साफ अंतर देखा जा सकता है. हालांकि लोगों का कहना है कि इस बदलाव को आसानी से पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब आप इस LOGO को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि गूगल प्ले स्टोर के ऊपर एक छोटा लो-रिजॉल्यूशन वाला नया लोगो है. वहीं पुराने लोगो की तुलना करें तो वह रंग और आकार में छोटा दिखाई देगा.

कैसा है नया Google Play Store

गूगल प्ले स्टोर में हुए बदलाव को 9to5Google पर स्पॉट किया गया. वहीं इस बदलाव को आसानी से पहचान पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन जब आप गौर करेंगे, तो पाएंगे कि गूगल प्ले स्टोर के टॉप पर एक छोटा कम-रेजॉल्यूशन वाला नया लोगो मौजूद है.

कैसा है नया प्ले स्टोर लोगो

अगर बदलाव की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर का नीला और हरा रंग पहले के मुकाबले ज्यादा गहरा हरा हो गया है. जबकि पीले और लाल रंगों में भी कुछ बदलाव हुए हैं लेकिन इसमें अंतर कर पाना मुश्किल है. वहीं गूगल प्ले स्टोर के त्रिभुज के कोने भी पहले की तुलना में ज्यादा गोल दिखाई दे रहे हैं.

कैसा है नया Google Play Store

इससे पहले कब हुआ था गूगल प्ले स्टोर में बदलाव

Google अक्सर कोई न कोई बदलाव करता रहता है. Google ने साल 2017 में आखिरी बार गूगल प्ले स्टोर को डिज़ाइन किया था, उस वक्त कंपनी ने शॉपिंग बैग को आइकन से हटा दिया था. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. गूगल प्ले स्टोर में नया बदलाव कंपनी के मूल कलर के साथ मेल खाता है

Google प्ले स्टोर के बदलाव को पहचानना मुश्किल

जानकारी के मुताबिक अभी मालूम नहीं चला सका है कि गूगल ने Google Play Store के लोगो में कब बदलाव किया. साथ ही यह भी साफ नहीं है कि किया गया बदलाव स्थायी है या अस्थायी. अगर यह स्थायी होगा तो इसे बाकी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए रोलआउट किया जाएगा.

Google Play Store Logo Change होने के बाद से लोग सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप पर चेक कर रहे है. साथ ही पहचाने की कोशिष कर रहे है. वैसे आप की जानकारी के लिए बता दें की Google अपने डिवाइश में कोई न कोई बदलाव लाता ही रहता है.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google often keeps on making some changes. Google designed the Google Play Store for the last time in the year 2017, at that time the company removed the shopping bag from the icon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X