ऑनलाइन कैसे बुक करें रसोई गैस

|

रसोई गैस हर घर में प्रयोग की जाती है। लेकिन जब भी गैस खत्‍म हो जाती है सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत एजेंसी से सिलेंडर लाने में होती है कभी कभी तो घंटो लम्‍बी लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन आप चाहें तो रसोई गैस घर बैठे बुक कर सकते हैं। वो भी बिना किसी झंझट के बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना है।

रसोई गैस ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले

  • ऑनलाइन गैस बुक करने से पहले गैस की रसीद या फिर कनेक्‍शन लेने के समय जो भी पासबुक आपको मिली हो उसे अपने पास रख लें।

ऑनलाइन गैस बुक करने से पहले आपको www.ebharatgas.com में जाकर अपना रजिस्‍ट्रैशन करना होगा तो बिल्‍कुल फ्री है।

  • रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए अपने पीसी या फिर लैपटॉप में www.ebharatgas.com साइट को ओपेन करें और उसमें अपना कंज्‍यूमर नंबर और जिस एजेंसी से आपको का कनेक्‍शन है उसे भरें।
  • साइट में आपके सामने एक छोटा सा फार्म ओपेन होगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना राज्‍य फिर किस शहर में आप रहते वो इसके बाद आपका कनेक्‍शन किस एजेंसी में है उसका नाम जो आटोमेटिक लिस्‍ट में से सलेक्‍ट कर सकते हैं और आखिरी में अपना कंज्‍यूमर नंबर।
  • रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद जब आप साइट में लॉगइन करके अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

पढ़ें: क्‍या आप अपने पीसी में इंस्‍टॉल सॉफ्टवेयर अनइंस्‍टॉल करना चाहते हैं?

एसएमएस से गैस बुक करने के लिए

  • एसएमएस से गैस बुक करने की सुविधा दिल्‍ली, हैदराबाद, पुने, चैन्‍नई, बैंगलोर के अलावा सभी बड़े शहरों में उपलब्‍ध हैं।
  • एसएमएस से गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपको अपने मोबाइल से रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के लिए 57333 पर REG>spacespace
  • अगर आप एमटीएनएल, आईडिया, एयरटेल, टाटा सर्विस प्रोवाइडर है तो 52725 पर एसएमएस करें।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X