5 स्टेप्स : स्मार्टफोन से स्कैन करें डॉक्यूमेंट

By Neha
|
How to link Aadhaar number to PAN? (Hindi)

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी तेजी से डेवलप हो रही है और हर रोज स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपकी जरूरत की कई चीजें स्मार्टफोन से ही पूरी हो जाती हैं। टीवी, कैमरा, MP3 प्लेयर, रेडियो, अलार्म क्लॉक और कैलकुलेटर की जगह सिर्फ एक स्मार्टफोन ये सभी काम कर देता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मार्टफोन को स्कैनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन से आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन कर उन्हें स्टोर और शेयर किया जा सकता है।

5 स्टेप्स : स्मार्टफोन से स्कैन करें डॉक्यूमेंट

स्मार्टफोन से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के दो तरीके हैं। पहले तरीके में यूजर्स गूगल ड्राइव के जरिए डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं, वहीं दूसरे तरीके में थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आप डॉक्यूमेंट स्कैन कर शेयर कर सकते हैं।

पढ़ें- जल्दी घाव भरेगी ये स्मार्ट बैंडेज

अगर आप गूगल ड्राइव के जरिए डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- अब आपको '+' निशान नजर आ रहा होगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- जैसा कि इमेज में दिख रहा है, अब आपके सामने 6 ऑप्शन होंगे। इसमें स्कैन ऑप्शन पर क्लिक करें।

पढ़ें- Samsung स्मार्टफोन मिस्ट्री: आखिर कहां गायब हो रहे हैं यूजर्स के मैसेज

स्टेप 4- अब आप जिस डॉक्यूमेंट को स्कैन करना चाहते हैं, उसे पर्याप्त रोशनी में रखकर उसकी इमेज स्कैन करें।

स्टेप 5- अब '√' निशान पर क्लिक करें। (अगर कई डॉक्यूमेंट को क्लिक करना चाहते हैं, तो '+' के निशान पर क्लिक कर कंटिन्यू करें) अब डॉक्यूमेंट आपकी ड्राइव में सेव हो जाएगा। यहां से आप इसके शेयर भी कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर करने का तरीका।

पढ़ें- फेस्टिव सीजन धमाका : OnePlus 5 पर ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट

स्टेप 1- सबसे पहले Google Play Store से CamScanner -Phone PDF Creator ऐप इंस्टॉल करें। ये एक फ्री ऐप है। हालांकि इसके पेड एडिशन में आपको ज्यादा फीचर मिलेंगे।

स्टेप 2- ऐप ओपन करने के बाद में आपके पास साइन इन या रजिस्टर का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 3- साइन इन करने के बाद ऐप की होम स्क्रीन पर आपको डॉक्यूमेंट, आईडी और क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन आएगा। आप जो भी डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हैं, उसकी आप फोटो ले लें। फोटो लेते ही कुछ सेकंड बाद आपको फोटो पर 6 पॉइंट नजर आएंगे। इन पॉइंट की मदद से फोटो के अंदर डॉक्यूमेंट हो सेलेक्ट लें। इसके बाद '√' ऑप्शन पर क्लिक करें।

पढ़ें- पेन ड्राइव में है प्रायवेट डाटा, पासवर्ड से ऐसे करें प्रोटेक्ट

स्टेप 4- अब आपका डॉक स्कैन हो जाएगा। इसमें आप इफेक्ट फिल्टर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 5- '√' पर क्लिक करते ही आपकी फोटो सेव हो जाएगी। इस फोटो को आप Pdf फाइल बना सकते हैं या आप सीधे किसी से भी शेयर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to scan documents from smartphone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X