पेन ड्राइव में है प्रायवेट डाटा, पासवर्ड से ऐसे करें प्रोटेक्ट

By Neha
|

लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए यूजर्स दिन भर में अपने निजी और ऑफिस के काम निबटाते हैं। ऐसे में आपके लैपटॉप में ऐसा बहुत सा डेटा इक्ट्ठा हो जाता है, जिसे न तो आप डिलिट कर सकते हैं और न ही आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में उसे स्टोर करने की जगह होती है। ऐसे में यूजर्स डेटा को स्टोर करने के लिए एक्टर्नल डिवाइस जैसे पेनड्राइव या यूएसबी ड्राइव का सहारा लेते हैं।

पेन ड्राइव में है प्रायवेट डाटा, पासवर्ड से ऐसे करें प्रोटेक्ट

हालांकि आपका निजी डेटा उस वक्त खतरे में आ सकता है, जब ये पेन ड्राइव गलती से किसी और के हाथ लग जाए। आपकी पेन ड्राइव को लैपटॉप में इंसर्ट कर एक क्लिक के जरिए कोई भी आपका निजी तस्वीरें, वीडियो और डॉक्यूमेंट न सिर्फ देख सकता है, बल्कि उसे चोरी कर आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।

पढ़ें- मेमोरी कार्ड से डिलिट हो चुके Photos, ऐसे करें Recover

अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो अपनी पेनड्राइव या यूएसबी ड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी पेन ड्राइव में मौजूद डेटा को देखने के लिए एक वो पासवर्ड डालना होगा, जो सिर्फ आपको पता हो।

पढ़ें- Tinder पर आया खास फीचर, अब डेटिंग करना होगा और भी मजेदार

पेन ड्राइव को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका है बिटलॉक एन्क्रिप्शन ( BitLocker Drive Encryption)की मदद से पेनड्राइव पर पासवर्ड लगाना। वहीं दूसरा तरीका है, थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए पेन ड्राइव प्रोटेक्ट करने का।

पढ़ें- 14TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव लॉन्च, सालों तक कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

आज यहां हम आपको पहला तरीका यानी बिटलॉक एन्क्रिप्शन पेनड्राइव पर पासवर्ड लगाना बता रहे हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में पेनड्राइव लगाएं।

स्टेप 2- पेन ड्राइव य यूएसबी ड्राइव पर राइट क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिनमें से टर्न ऑन बिटलॉक ऑप्शन सेलेक्ट करें।

स्टेप 3- अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी। इसमें "Use a password to unlock the drive" दिखेगा। इसके सामने दिए बॉक्स पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4- यहां पर आप कोई भी पासवर्ड चुन सकते हैं। इसे कंफर्म करने के लिए दो बार टाइप करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

पढ़ें- Pyatm सेल आज से शुरू, इन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट

स्टेप 5- अब आपके सामने ऑप्शन आएगा कि क्या आप रिकवरी की को सेव व प्रिंट करना चाहते हैं। अगर आपको लगता है कि आप इस पासवर्ड को भूल सकते हैं, तो उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

स्टेप 6- नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका BitLocker Drive Encryption स्टार्ट हो जाएगा। इसके कंपलीट होने का इंतजार करें।

स्टेप 7- Encryption पूरा होने के बाद इसे क्लोज कर दें।

स्टेप 8- अब आपकी पेन ड्राइव पासवर्ड के जरिए पूरी तरह सुरक्षित है और इसके अंदर मौजूद डेटा सिर्फ आप देख सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
how to protect your pen drive with password. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X