इन स्टेप्स को फॉलो कर ईमेल करें शेड्यूल !

By Neha
|

ईमेल हम सभी के काम का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। अब लगभर हर ऑफिशियल काम में मेल की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार हम जरूरी मेल सेंड करना भूल जाते हैं और सोचते हैं कि मेल भी शेड्यूल किए जा सकते, तो ऐसी परेशानी नहीं होती।

 
इन स्टेप्स को फॉलो कर ईमेल करें शेड्यूल !

पढ़ें- कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है आपका फोन ? ऐसे करें पता !

अगर आप भी दिनभर में कई मेल्स करते हैं और कुछ जीमेल पर मेल शेड्यूल करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप 1 घंटे बाद, 2 घंटे बाद, 1 दिन के बाद, 2 दिन के बाद, 1 सप्ताह के बाद या फिर 1 महीने बाद ई-मेल सेंड करने का टाइम शेड्यूल कर सकते हैं।

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने गूगल क्रोम के राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें, उसके बाद More Tools पर क्लिक करें और अब Extension पर क्लिक करें।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

इसके बाद आपके सामने एक पेज एक्सेंटशन का पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे Get more extensions पर क्लिक करें।

 खरीदने से पहले जान लें, सस्ते मोबाइल में आती हैं ये 5 कॉमन प्रॉब्लम खरीदने से पहले जान लें, सस्ते मोबाइल में आती हैं ये 5 कॉमन प्रॉब्लम

स्टेप 3-
 

स्टेप 3-

अब एक नई विंडो खुलेगी। उसमें सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Chrome Web Store लिखा होगा।

स्टेप 4-

स्टेप 4-

इस नई टैब में सर्च बटन में Boomerang सर्च करें और इस इंस्टॉल करें।

Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अब ब्राउजर के राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे Boomerang के आइकन पर क्लिक करें और स्टेप को फॉलो करें। अब आप जब भी ई-मेल करेंगे आपको शिड्यूल का विकल्प दिखेगा।

पढ़ें- 

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these steps to schedule mail on Gmail. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X