रास्‍ते ही नहीं जिंदगी भी आसान कर देगा गूगल मैप

गूगल मैप अब रास्‍तों को आसान बनाने के साथ हमारी लाइफ को भी आसान बना रहा है क्‍योंकि इसमें कई ऐसे नए फीचर जोड़ दिए गए हैं जिनकी मदद से बिना इंटरनेट भी गूगल मैप यूज़ किया जा सकता है।

By Rahul
|

दिल्‍ली से लखनऊ जाना है तो भाई गूगल मैप लगा लो, फलाना होटल जाने का रास्‍ता कहा हैं गूगल मैप लगा लो। मानों गूगल मैप न हो गया तीसरी आंख हो गई जहां जाना है वहां पहुंच जाओ।

3 साल पहले अगर ये बात कोई कहता तो थोड़ा अजीब लगता लेकिन अब गूगल ने मैप को इतना स्‍मार्ट कर दिया है कि कभी-कभी समझ में नहीं आता ये शार्टकट तो कभी पता ही नहीं था।

रास्‍ते ही नहीं जिंदगी भी आसान कर देगा गूगल मैप

शहरों को तो छोड़ो अब कस्‍बों के रास्‍ते भी गूगल मैप पर यू दिखते हैं जैसे घर के पीछे ही खड़े हो और उसका रास्‍ता पूछ रहे हो। रास्‍तो को दिखाने के अलावा गूगल मैप और कई तरह से आपकी मदद कर सकता है कैसे तो चलिए जानते हैं गूगल मैप के 10 मजेदार प्रयोग।

ऑफलाइन मैप्‍स

गूगल मैप का ये फीचर मुझे काफी पसंद आया अब हर टाइम तेज इंटरनेट थोड़ी न मोबाइल में ऑन रहता है ऐसे में ऑफलाइन मैप बड़े काम की चीज है। घर के वाई-फाई से ऑफाइल मैप डाउनलोड किया और निकल गए। बाहर इंटरनेट मिले या न मिले कोई दिक्‍कत नहीं। कैसे यूज करेंगे वीडियो में देख लीजिए।

 सिर्फ वाई-फाई से

सिर्फ वाई-फाई से

अगर इंटरनेट डेटा रिचार्ज कराने में पूरी पॉकेट मनी चली जाती है तो वाई-फाई से चलाओ भाई कौन मना किया है, गूगल मैप का ये फीचर यूज़ करने में आपका मैप सिर्फ वाई-फाई मिलने पर ही चलेगा या फिर उन जगहो पर चलेगा जो आपने मैप में डाउनलो की है। अब आप सोंच रहे होंगे ये रास्‍ते में वाई-फाई कहां से मिलेगा तो भाई घर में बैठे हैं उस टाइम मोबाइल डेटा से अच्‍छा है घर का वाई-फाई यूज़ करें अब समझें।

जरूरी जगहों को मैप पर लगाएं

जरूरी जगहों को मैप पर लगाएं

मैप पर अपने घर और ऑफिस जैसी जगहों को पिन भी कर सकते हैं ताकि अगर कहीं से घर या फिर ऑफिस जाना हो तो बार-बार घर का एड्रेस मैप पर सेट न करना पड़े। मैप पर पिन का निशान देखकर आराम से जगह सेट कर सकते हैं।

कंप्‍यूटर से मोबाइल में Directions भेजे

कंप्‍यूटर से मोबाइल में Directions भेजे

अगर आप मैप पर जगह सेट कर चुके हैं लेकिन मोबाइल पर नहीं तो पीसी से मोबाइल में सेट किया हुआ मैप भेज सकते हैं। पीसी में मैप सेट करने के बाद उसे किसी भी मोबाइल नंबर पर शेयर किया जा सकता है।

एक से ज्‍यादा जगहों मे रुकना है

एक से ज्‍यादा जगहों मे रुकना है

एक से ज्‍यादा जगहों पर रुकना है तो गूगल मैप में मल्‍टीपल स्‍टॉप का ऑप्‍शन दिया गया है यानी बार-बार एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मैप सेट करने की जरूरत नहीं।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Maps has been the best guide for any Android users. With Maps, one can stay updated with any routes and find out the most accurate locations of nearby places.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X