Amazon ने पेश किए शानदार स्पीकर्स, कीमत 4,499 रुपए से शुरू

By Neha
|

टॉप ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने Echo डिवाइसेज की रेंज इंडिया में पेश कर दी है। अमेजन इंडिया में इको स्पीकर्स को तीन मॉडल Amazon Echo, Echo Plus और Echo Dot नाम से लॉन्च किया है। आपको बता दें कि Echo डिवाइसेज के साथ-साथ Amazon का वॉयस असिस्टेंट Alexa भी अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुका है। एलेक्सा की मदद से इन्हें वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

Amazon ने पेश किए शानदार स्पीकर्स, कीमत 4,499 रुपए से शुरू

अगर इन स्पीकर्स की कीमत की बात करें, तो Amazon Echo स्पीकर्स की कीमत 9,999 रुपए है, वहीं Echo Plus की कीमत 14,999 रुपए है और Echo Dot स्पीकर्स 4,499 रुपए में उपलब्ध हैं। ये तीनों ही मॉडल अमेजन की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं और कस्टमर्स इन्हें खरीद सकते हैं। इन जिवाइस पर कंपनी ग्राहकों को कई डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पढे़ं- Youtube पर बनाएं अपना चैनल बनाकर घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

कंपनी का कहना है कि कुछ ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 30% तक की छूट मिल सकती है। जो लोग Echo स्पीकर्स खरीदते हैं, उन्हें एक साल तक Amazon प्राइम मेंबरशिप भी फ्री मिल रही है।

अमेजन इको अमेजन के सेकेंड जनरेशन स्पीकर्स हैं, जो चारकोल, हीथर ग्रे और सेंडस्टोन फेब्रिक में अवेलेबल है। ये एलेक्सा डिजिटल असिस्टेंट से लैस हैं, Alexa एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जो Echo स्पीकर्स को पॉवर देता है और उन्हें एक स्मार्ट होम डिवाइस बनाता है। इसकी मदद से यूजर्स वैदर, सेटिंग रिमाइंडर, स्पोर्ट्स स्कोर और शॉपिंग लिस्ट जैसे कई और काम कर सकते हैं।

पढ़ें- गूगल असिस्टेंट से लैस Google Pixelbook लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Amazon के अनुसार, भारतीय यूज़र्स Alexa के ज़रिए 10,000 स्किल्स को एक्सेस कर सकते हैं, इसमें कई ऐप्स को सपोर्ट करना भी शामिल है जैसे Saavn, ESPNcricinfo, Times of India, Freshmenu और Ola आदि। यह भी ध्यान देने योग्य है कि Amazon ने Echo का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें डेडिकेटेड ट्वीटर और वूफ़र मौजूद हैं।

अमेजन Echo स्पीकर्स में 7 माइक्रोफोन हैं। इसके टॉप में वॉल्यूम और माइक्रोफोन कंट्रोल करने के लिए बटन मौजूद हैं। इन स्पीकर्स के अंदर 2.5 इंच का woofer और 16 मिलीमीटर का tweeter है। यूजर्स को इसे पावर केबल से कनेक्ट करना होगा, साथ ही इसे 3.5mm ऑडियो आउटपुट से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इन्हें measures 148.5x88x88mm और वाईफाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

पढ़ें- Google ने लॉन्च किए Pixel Buds, ऐपल AirPods से हैं कितने अलग

Echo स्पीकर्स की शिपिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन अभी ये भारत में ओपन सेल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। Amazon एक लिंक के ज़रिए ग्राहकों को स्पीकर्स खरीदने की रिक्वेस्ट भेजने का विकल्प दे रहा है। Amazon ग्राहकों को एक टेक्स्ट मेसेज और ईमेल भेजता है, जिसमें बताया जाता है कि अगर कंपनी आपको इनवाइट भेजने का फैसला करती है, तो आपको एक और ईमेल आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon Echo, Echo Dot and Echo Plus launched in India. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X