Google ने लॉन्च किए Pixel Buds, ऐपल AirPods से हैं कितने अलग

By Neha
|

गूगल ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में अपने इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन के Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। कंपनी ने Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन के अलावा Pixel Buds भी पेश किए। गूगल के Pixel Buds को ऐपल कंपनी के AirPods का कड़ा प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Google ने लॉन्च किए Pixel Buds, ऐपल AirPods से हैं कितने अलग

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Pixel Buds ऐपल एयरपोड्स की तरह ही हैं, हालांकि ये वायरलैस नहीं हैं। ये वायर से कनेक्ट हैं। Pixel Buds गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। साथ ही ये रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर से भी लैस हैं। Pixel Buds 40 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करते हैं और इनके जरिए आप किसी और लैंग्वेज का लाइव ट्रांसलेशन समझ सकते हैं, साथ ही ये आपकी भाषा भी ट्रांसलेट कर देगा।

Youtube पर बनाएं अपना चैनल बनाकर घर बैठे कमाएं लाखों रुपएYoutube पर बनाएं अपना चैनल बनाकर घर बैठे कमाएं लाखों रुपए

Pixel Buds पर यूजर्स पांच घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। पिक्स्ल बड्स में दूसरे कंट्रोल जैसे प्ले/पाउस और वॉल्यूम को कंट्रोल इसी ईयरपीस से होगा। अगर आप गूगल के इन हैडफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो पहले इनकी कीमत जान लें। Pixel Buds को 149 डॉलर यानी लगभग 9,700 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

आपके स्मार्टफोन में छुपे हैं ये 3 गेम्स, बिना इंटरनेट ले सकते हैं मजाआपके स्मार्टफोन में छुपे हैं ये 3 गेम्स, बिना इंटरनेट ले सकते हैं मजा

Pixel Buds को तीन कलर वेरिएंट Black, Clearly White और Kinda Blue में पेश किया है। लॉन्च के साथ ही इसके लिए प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये हैडफोन नबंवर में यूजर्स को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Pixel Buds launched. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X