घर भूल आए हैं ATM कार्ड, तो अब ऐसे निकाले पैसे

कुछ बैंक ऐसी भी सुविधा दे रहे हैं, जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको इस सुविधा के लिए बैंक के प्रोसेस को पूरा करना होगा।

By Neha
|

इंडिया में ऐटीएम के आने से बैकों में काम का भार काफी कम हुआ है। पहले जहां पैसे निकालने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना होता था, वहीं अब कुछ ही मिनटों में आपके खाते से कैश आपके हाथों में होता है। बैंक कस्टमर्स की सुविधाओं के लिए लगातार फीचर अपडेट कर रही हैं। आज हम आपको ऐटीएम से जुड़े ऐसे ही एक फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम यूजर्स जानते हैं।

पढ़ें- बेस्ट जॉब खोजने में ये ऐप करेगा आपकी मदद !

घर भूल आए हैं ATM कार्ड, तो अब ऐसे निकाले पैसे

पढ़ें- इंडिया में कितने यूजफुल हैं डेटिंग ऐप्स, यहां जान लें हर हकीकत !

कई बार हम ऐटीएम तक जाते हैं और पता चलता है कि कार्ड तो साथ लाना भूल ही गए हैं। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स वापिस कार्ड लेने घर लौट जाते हैं क्योंकि उन्हें बैंक की इस सर्विस के बारे में जानकारी नहीं होती हैं।

पढ़ें- वॉट्सएप का ये नया फीचर खोल देगा आपका हर राज !

क्या है सर्विस-

क्या है सर्विस-

बैंक अपने यूजर्स को बिना ऐटीएम कार्ड के भी ऐटीएम के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देता है। हालांकि इस सुविधा को अपने अकाउंट पर पाने के लिए आपको बैंक का पूर्व निश्चित प्रोसेस फॉलो करना होगा। बता दें कि फिलहाल इंडिया में कुछ ही बैंक ये सर्विस कस्टमर्स को उपलब्ध कराते हैं।

कैसे ले इस सुविधा का लाभ-

कैसे ले इस सुविधा का लाभ-

इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक से इस सुविधा के बारे में जानकारी लेनी होगी होगी क्योंकि सभी बैंक कस्टमर्स को ये सर्विस नहीं देते हैं। इसके बाद आपको उस बैंक में रजिस्टर कराना पड़ेगा, जिसमें आपका खाता है। यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या बैंक इंटरनेट बैकिंग की मदद से भी हो सकता है।

पिन नंबर मिलेगा-

पिन नंबर मिलेगा-

बैंक द्वारा रजिस्टर होने के बाद आपको 4 अंकों का एक पिन नंबर मिलेगा। ये नंबर ठीक आपके एटीएम पिन की तरह ही होगा। बता दें कि इसे आप यूजर ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी पिन या अथॉरिटी कोड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन-

मोबाइल एप्लीकेशन-

रजिस्ट्रेशन और पिन नंबर मिलने के बाद आपको उस बैंक की ऐप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। यूजर्स को इसके लिए एसएमएस ऑप्शन भी दिया गया है। इसके जरिए से बैंक इस एप्लीकेशन का वेब लिंक आपके मोबाइल पर भेज देगा।

ऐक्टिव हो जाएगी सर्विस-

ऐक्टिव हो जाएगी सर्विस-

एक बार ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके अकाउंट पर ये सर्विस शुरू हो जाएगी और ठीक एटीएम कार्ड जैसी ही सुविधाएं एमपिन से मिलेगी। इसकी मदद से आप इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर और नेट इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सभी कर सकते हैं। वहीं, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर रहेगा।

फ्री है सर्विस-

फ्री है सर्विस-

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालने की यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। इसके लिए आपको बैंक या किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

विड्रॉल लिमिट-

विड्रॉल लिमिट-

बता दें कि ऐटीएम कार्ड की तरह ही बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की भी लिमिट फिक्स होगी। इस सुविधा के जरिए यूजर एक बार में सिर्फ 5000 रुपए तक निकाल सकता है।

कैसे निकालें पैसे-

कैसे निकालें पैसे-

रजिस्ट्रेशन और एमपिन मिलने के बाद सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड की गई मोबाइल एप्लीकेशन खोलें। फिर उसके बाद एमपिन डालकर कार्डलेस विथड्रॉल बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे क्लिक करने से पहले जितना पैसा निकालना चाहते हैं वो डालें। सब्मिट करते ही बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक अस्थायी पासवर्ड भेजेगा। इस पासवर्ड की मदद से आपको एप्लीकेशन में जाकर दूसरा पासवर्ड भी जनरेट करना होगा। आप एटीएम मशीन स्क्रिन पर दिए जाने वाले कैश ऑन मोबाइल ऑप्शन को चुनें। इसके बाद आप मांगे गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर, एमाउंट, बैंक द्वारा भेजा गया अस्थायी पासवर्ड और खुद से जनरेट किया पासवर्ड डालें। इन चारों के मैच करने पर आपके द्वारा मांगा गया एमाउंट एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा।

कैश ट्रांसफर-

कैश ट्रांसफर-

बता दें कि आपके अकाउंट पर ये सुविधा शुरू होने के बाद आप दूसरे अकाउंट में भी कैश ट्रांसफर कर सकते हैं। उसके लिए भी आपको बैंक के अस्थायी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
now bank customer can withdraw cash from atm without atm card. a new service has been launched by the bank. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X