9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagram

|

क्या आपका व्हाट्सऐप काम कर रहा है...? क्या आपका फेसबुक और इंस्टाग्राम काम कर रहा है...? क्या कल यानि बुधवार की रात आपको व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में कोई परेशानी हुई थी...? अगर नहीं हुई तो आप काफी लकी हैं क्योंकि कल दुनियाभर के बहुत सारे यूज़र्स को व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी हुई थी।

9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagram

जब अचानक बंद हो गया सबकुछ

बुधवार की रात को व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आने-जाने बंद हो गए थे, डाउनलोड होना बंद हो गया था। इसके अलावा स्टेट्स अपलोड नहीं हो रहे थे, फोटो, वीडियो भी अपलोड नहीं हो रहे थे। ऐसे में शुरुआत में ज्यादातर यूज़र्स को लगा कि ऐसा सिर्फ उनके साथ हो रहा क्योंकि उनके स्मार्टफोन में या सेटिंग्स में कुछ दिक्कत हो गई है लेकिन ऐसा नहीं था।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी आपके दोस्तों को दिखेगा लास्ट सीन स्टेटसयह भी पढ़ें:- WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी आपके दोस्तों को दिखेगा लास्ट सीन स्टेटस

ट्विटर पर जब यूज़र्स ने कंपनी को शिकायत करनी शुरू की तो एक के बाद एक बहुत सारे यूज़र्स ने सेम शिकायत की। काफी सारे यूज़र्स ने कहा कि उनके स्मार्टफोन में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है। उसके बाद तो लोगों ने ट्विटर पर ट्वीट कर-करके व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

फेसबुक ने मांगी माफी

यूज़र्स के शिकायत करने के बाद फेसबुक ने एक पोस्ट करके माना कि कुछ यूज़र्स को फाइल्स भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। फेसबुक ने इसके लिए खेद जताते हुए कहा कि हम जल्द से जल्द इस परेशानी को खत्म करेंगे। इस परेशानी का सामना अमेरिका और यूरोप के यूज़र्स को ज्यादा करना पड़ा और भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी यूज़र्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

करीब 9 घंटे इस परेशानी को झेलने के बाद यूज़र्स दोबारा से अपने काम कर पाए। फेसबुक ने 9 घंटे बाद, भारतीय समयनुसार करीब सुबह 5:36 मिनट पर एक पोस्ट करके बताया कि अब किसी तरह की समस्या नहीं है। बुधवार रात जो समस्या हुई थी उसके हल कर दिया गया है और अब किसी यूज़र्स को परेशानी नही होगी। फेसबुक ने पिछले 9 घंटे हुई असुविधा के लिए मांफी मांगते हुए कहा कि अब हम 100% वापस आ चुके हैं।

हालांकि ट्विटर पर कुछ लोगों ने इसे रूसी और चीनी हैकर्स द्वारा किया गया साइबर अटैक बताया है लेकिन फेसबुक ने इस बात से इंकार किया है। फेसबुक ने साइबर अटैक की बात को खारिज कर दी लेकिन ये परेशानी क्यों हुई इसका कोई कारण अभी तक नहीं बताया है। बहराल, अब व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम वापस अपनी पटरी पर लौट गए हैं और आप अपने सभी काम आसानी से कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Is your WhatsApp Apache working ...? Is your Facebook and Instagram working ...? Did you mean yesterday that there was a problem running the WhatsApp, Facebook and Instagram ...? If not, you are very lucky because many users around the world had trouble running Whatsapp, Facebook and Instagram.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X