Google लाया जॉब सर्च फीचर, नौकरी ढूंढ़ने में करेगा मदद

|

दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में जॉब सर्च पोर्टल पेश किया है। ये फीचर गूगल ऐप और डेस्कटॉप वर्जन में भी उपलब्ध है, जो लोगों को जॉब सर्च करने में मदद करेगा।

इस फीचर में यूजर्स जॉब प्रोफाइल, टाइटल, लोकेशन, डेट पोस्टिड, कंपनी टाइप जैसे टर्म के जरिए फुल टाइम-पार्ट टाइम और जॉब सर्च कर सकेंगे। बता दें कि गूगल पिछले साल ही यूएस में ये फीचर पेश कर चुका है।

Google लाया जॉब सर्च फीचर, नौकरी ढूंढ़ने में करेगा मदद

भारत में जॉब पोर्टल पेश करने के लिए Aasaanjobs, Freshersworld, Headhonchos, IBM Talent Management Solutions, LinkedIn, Quezx, Shine.com, T-Jobs, TimesJobs और WinsdomJobs जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

बता दें कि कंपनी ने ये पोर्टल आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कर दिया है। इसके लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपन करके गूगल जॉब सर्च टाइप करना होगा। इसके बाद आपके सामने कई सारी कैटिगिरी और ऑप्शन आ जाएंगे, जिसे फिल्टर करके आप जॉब सर्च कर सकते हैं।

Google assistant की मदद से बिना टाइप किए भेजें व्हाट्सऐप मैसेज

गूगल के इस जॉब पोर्टल पर आप फिल्टर करके अपनी लोकेशन और कंपनी के हिसाब से भी जॉब सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा पिछले दिन, तीन दिन पहले, पिछले हफ्ते और पिछले महीने तक नियुक्तिकर्ताओं द्वारा डाली गई वैकेंसी भी आपके सामने आ जाएगी।

इस जॉब पोर्टल की खास बात बता दें कि यहां आप अपने लिए जॉब सेव कर सकते हैं, जिससे उन्हें बाद में भी देख सकें। इसके अलावा अलर्ट के जरिए जॉब नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं, जो आपको जीमेल में मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google on Tuesday launched a new job portal on its platform in India that will help jobs seekers easily find relevant employment opportunities.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X