इंडिया में पहला पुलिस रोबोट लॉन्च, करेगा बम डिफ्यूज

By Neha
|

दुबई की तरह अब इंडिया में भी पुलिस के साथ पुलिस रोबोट भी काम कर सकता है। ये रोबोट हैदराबाद के H-Bots ने बनाया है। बता दें कि ये रोबो कॉप इतना हाइटेक है कि ये अपराधियों की पहचान कर सकेगा और बम को डिफ्यूज कर सकेगा। अगर आप अभी इस रोबोट के फीचर जानकर हैरान हैं, तो बता दें कि ये इस रोबोट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रोबोट होगा, जो ना सिर्फ बोलेगा बल्कि चलेगा भी और लोगों की शिकायतें भी सुनेगा।

इंडिया में पहला पुलिस रोबोट लॉन्च, करेगा बम डिफ्यूज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोबोट को बनाने वाले H-Bots रोबोटिक्स के सीईओ किशहन चाहते हैं कि इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप के ग्लोबल इंटरप्राइजशिप सम्मिट में आने के दौरान सुरक्षा पर पैनी नजर रखने में तैनात किया जाए। बता दें कि इवांका नवंबर में जीईएस में भाग लेने के लिए हैदराबाद आ रही हैं।

पढे़ं- Video: स्क्रैच, बैंड और जलाने के बाद, ऐसा हुआ Nokia 3 का हाल

इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये रोबो कॉप बोलने, चलने और लोगों की शिकायतें सुनने के अलावा बम डिफ्यूज भी कर सकेगा। इसके अलावा ये रोबोट लोगों के चेहरे पहचानने में भी सक्षम होगा और एक ही स्थान पर छह से सात घंटे सुरक्षा में मुस्तैद रह सकेगा। दुबई के बाद ये भारत में दूसरा ऐसा रोबोट है, जो कि आधुनिक तकनीक से लैस है।

पढ़ें- Video : 1069 रोबोट ने एक साथ डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडिया में पहला पुलिस रोबोट लॉन्च, करेगा बम डिफ्यूज

बता दें कि कुछ समय पहले दुबई में रोबोट पुलिस को लॉन्च किया गया था। वहां फिलहाल इसका इस्तेमाल शहर के मॉल्स और पर्यटन स्थलों की गश्त के लिए किया जा रहा है। लोग इस रोबोट के जरिए क्राइम की सूचना दे सकते हैं, जुर्माना भरने सकते हैं और इनकी छाती पर लगे टचस्क्रीन से जानकारी ले भी सकते हैं।

पढ़ें- सैमसंग के वारिस को जेल, कंपनी पर कब्जा जमाने की थी कोशिश

इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। इसे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर होटल, मॉल और हॉस्पिटल और दूसरी जगहों पर तैनात किया जा सकता है। ये रोबो कॉप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इस एक रोबोट की कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
H-Bots designing police robot, which can diffuse bombs and identify criminals. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X