जानिए क्या है आरोग्य सेतु एप, कोरोना से लड़ने में कैसे करता है आपकी मद्द

By Gizbot Bureau
|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया जिसमें लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है साथ ही राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से 'आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करने का आग्रह किया। Aarogya Setu एप कोरोनावायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

arogya setu app

एप ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है। जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाते हैं। यह एप ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है। जब आप किसी के पास खड़े हैं और पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप आपको तुरंत सतर्क कर देगा। ऐसे में आप अपनी जांच सुनिश्चित करवा सकते हैं। यह एप आपको हॉट स्पॉट की सूचना भी दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें।

aarogya setu app
 

मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने यह एप लांच किया है। ‘आरोग्य सेतु' नाम का यह एप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली अलगोरिथ्म और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा।

aarogya setu app

'लॉन्च होने के बाद से आरोग्य सेतु एप को कुछ ही दिन में एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। 11 भाषाओं में उपलब्ध, ऐप अखिल भारतीय स्तर पर उपयोग के लिए तैयार किया गया है। इसकी बनावट ऐसी है, जो अधिक काम का भार भी ले सकती है।

कैसे करें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड और उसका प्रयोग

कैसे करें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड और उसका प्रयोग

आरोग्‍य सेतु एप को एंड्रायड यूज़र गूगल प्‍ले स्‍टोर और आइफोन यूज़र आइओएस स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। एप में जो भी डेटा आप भरेंगे वो सिर्फ भारत सरकार के पास सेव होगा इसमें किसी भी तीसरी कंपनी की मदद नहीं ली गई है।

एंड्रायड फोन में एप डाउनलोड करने के लिए
आइफोन में एप डाउनलोड करने के लिए

अगर आप चाहें तो www.mygov.in/aarogya-setu-app/ में जाकर क्‍यूआरकोड को स्‍कैन करके एप लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आरोग्‍य सेतु एप 11 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्‍ध है।

 Aarogya Setu app: ऐसे करें सेटअप

Aarogya Setu app: ऐसे करें सेटअप

1) आरोग्य सेतु ऐप फोन में डाउनलोड करने के बाद स्मार्टफोन पर ओपन करें।

aarogya setu

यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में भी मदद करेगा। डाउनलोड किए जाने के बाद यह एप पूछता है कि क्या आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी आदि है। यदि आपको ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो आप ग्रीन जोन में रहेंगे।

2)

ऐप को ओपन करने के बाद सबसे पहले अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा।

step 3

इसके बाद रजिस्टर नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें।

step 3

इसके बाद ऐप आपको ब्लूटूथ और लोकेशन सेटिंग ऑन करना होगा ताकि आपकी लोकेशन के हिसाब से एप में सारी जानकारी आ सके।

step otp

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर भरना होगा जिसे एक ओटीपी से कंफर्म भी करना होगा।

step last

ओटीपी डालने के बाद आप एप का प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The government of India has released a new app called Aarogya Setu in collaboration with the Ministry of Electronics and IT. The app is available for both Android and iOS device and the main goal of this app is to send the latest updates about the COVID-19 to the citizens of India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X