WhatsApp Tricks video : एक क्लिक में वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली चैटिंग एप है। धीरे धीरे व्हाट्सएप यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। फ्री में मैसेज ओर कॉल की सुविधा देने वाली इस एप पर करीब 1.3 billion यूज़र हैं।

यदि आप भी एक व्हाट्सएप यूज़र हैं तो ये मुमकिन है कि आपको इसकी कई ट्रिक्स और फीचर्स नहीं पता हों।आज हम जिस की बात कर रहे हैं, इसकी मदद से आप वह्ट्सएप पर शेयर किए गए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदला जा सकता है।

WhatsApp Tricks video : एक क्लिक में वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

Alcatel A5 LED और A7 लॉन्च, जानें रैम, बैटरी, और कीमतAlcatel A5 LED और A7 लॉन्च, जानें रैम, बैटरी, और कीमत

  • इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसे ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, यदि आप भी इस ट्रिक मजा लेना चाहते हैं तो फॉलो करें यह स्टेप्स।
  • सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर जाएं, इसके बाद आप जिस भी चैट के वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बलना चाहते हैं उसे ओपन करें।
WhatsApp Tricks video : एक क्लिक में वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

क्या आप भी हैं जियो के प्राइम कस्टमर, तो जल्दी पढ़ लें यह खबरक्या आप भी हैं जियो के प्राइम कस्टमर, तो जल्दी पढ़ लें यह खबर

  • अब आपको चैट में जाकर उस मैसेज को सेलेक्ट करना है जिसे आप बदलना चाहते हैं। आप इसके लिए ऐसे मैसेज सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप सुनने में क्लियर नहीं है।
  • अब आपको मैसेज सेलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्शन में से शेयर का ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद आपके पास कई तरह के ऑप्शन होंगे , जिनमें से एक ऑप्शन Transcriber for whatsapp का एक ऑप्शन होगा।
  • इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके स्क्रीन पर यह ऐप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देगी।

Best Mobiles in India

English summary
How to convert whatsapp voice messages into text. App called transcriber for wahstapp can do the magic for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X