ये इन्टरेस्टिंग यूट्यूब ट्रिक नहीं जानते होंगे आप

यूट्यूब से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जिन्हें न आपने पहले कभी सुना होगा और शायद न ही पढ़ा होगा।

By Neha
|

इंटरनेट और गूगल जानने वाला हर इंसान यूट्यूब से परिचित है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर हम ढेरों वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें हम एक क्लिक पर देख सकते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो देखने के अलावा और भी कई इन्टरेस्टिंग काम किए जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास यूट्यूब ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें न आपने पहले कभी सुना और पढ़ा नहीं होगा। इन्हें यूज कर आप यूट्यूब को और भी ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं।

 

पढ़ें- क्या आपकी जानकारी भी हुई है लीक ? ऐसे करें पता

ये इन्टरेस्टिंग यूट्यूब ट्रिक नहीं जानते होंगे आप

पढ़ें- खुल गई पोल, सोशल मीडिया पर आकर ये काम करती हैं महिलाएं !

Use the force Luke-

Use the force Luke-

अगर आप यूट्यूब सर्च में इन शब्दों को लिखेंगे तो यूट्यूब पर सभी वीडियो और अक्षर अपने आप हिलने लगेंगे। ये देखने में काफी फनी और इन्टरेस्टिंग लगता है। इसे आप भी एक बार ट्राय करके देख सकते हैं।

Doge meme-

Doge meme-

यूट्यूब पर दो थीम ही मौजूद हैं, जिन में से एक वाइट और रेड कलर की नॉर्मल थीम है और दूसरी ब्लैक और रेड कलर की डार्क थीम है। बता दें कि बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि यूट्यूब को इन दो थीम के अलावा रंगबिरंगा भी किया जा सकता है। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है, तो यूट्यूब के सर्च ऑप्शन में जाकर Doge meme टाइप करें। आपको वहां बिल्कुल नई थीम नजर आएगी।

ऑटो प्ले-
 

ऑटो प्ले-

यूट्यूब पर अब एक वीडियो खत्म होने के बाद दूसरी वीडियो अपने आप चलने वाला ऑटो प्ले सिस्टम है। अगर आपको यूट्यूब का ये फीचर पसंद नहीं है, तो इसे आप ऑफ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेज के दाईं तरफ दिए गए ऑटो प्ले ऑप्शन को स्लाइड कर ऑफ करना होगा। इसके बाद वीडियो ऑटो प्ले नहीं होगी।

एज रिस्ट्रिक्शन-

एज रिस्ट्रिक्शन-

यूट्यूब पर 18 साल से छोटे यूजर्स के लिए एज रिस्ट्रिक्शन का विकल्प है। लेकिन अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं, तो आपको एक छोटी सी ट्रिक ट्राय करनी होगी। वीडियो देखने के लिए वीडियो यूआरएल में watch? को हटाकर v= को v/ पेस्ट कर दीजिए। ऐसा करने से वीडियो चलने लगेगा।

कीबोर्ड शॉटकर्ट्स-

कीबोर्ड शॉटकर्ट्स-

अगर आपका माउस काम नहीं कर रहा है या आप कीबोर्ड से यूट्यूब चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ शॉर्टकट की पता होनीं चाहिए।

यहां हम इसे चलाने के लिए जरूरी की बता रहे हैं।

k= प्ले/पॉज
j= वीडियो को 10 सेकेंड रिवाइंड करने के लिए
l= वीडियो को 10 सेकेंड फास्ट फॉरवर्ड करने के लिए
m= वीडियो को म्यूट करने के लिए

 

पढ़ें- ये हैं 2017 के टॉप 10 बेस्ट मोबाइल गेम्स

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Cool Tricks and Secret Features That Make YouTube Even Better for you. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X