प्री-ऑर्डर से पहले जान लें जियोफोन की सच्चाई, नहीं तो पड़ेगा पछताना !

By Neha
|

रिलायंस जियो ने अपने चर्चित 4जी VoLTE फीचर फोन, 'जियोफोन' को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 0 रुपए यानी कुछ भी नहीं है। हालांकि इस फोन को खरीदने के लिए आपको 1500 रुपए का डिपॉजिट कराना होगा। कंपनी इस फोन को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर पेश करेगी, लेकिन फोन की प्री बुकिंग में जल्दबाजी न करें क्योंकि इस फोन से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं, जिन्हें सुनकर आपको तगड़ा झटका मिल सकता है।

पढ़ें- 2018 तक फ्री जियो इंटरनेट वाला मैसेज क्या आपके पास आया ?

प्री-ऑर्डर से पहले जान लें जियोफोन की सच्चाई, नहीं तो पड़ेगा पछताना !

पढ़ें- फ्री वाईफाई से हर तीसरा इंडियन करता है ये काम

जियोफोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप-

जियोफोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप-

रिपोर्ट्स की माने तो जियोफोन पर पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग साइट वॉट्सएप नहीं चलेगा। बता दें कि फरवरी 2017 में वॉट्सएप के इंडिया में करीब 200 मिलियन से अधिक यूजर्स मौजूद हैं, ऐसे में वॉट्सएप सपोर्ट का न होना फोन के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

यूट्यूब-फेसबुक करेगा सपोर्ट-

यूट्यूब-फेसबुक करेगा सपोर्ट-

बता दें कि जियोफोन में जियो ऐप प्री इंस्टॉल होगा और इसके अलावा फोन यूट्यूब और फेसबुक भी सपोर्ट करेगा। कुछ रिपोर्ट में सामने आया कि अपडेट के बाद वॉट्सएप सपोर्ट रोलआउट किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जियो चैट ऐप-
 

जियो चैट ऐप-

खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि जियो अपने जियो चैटिंग ऐप पर काम कर रहा है और नए डिवाइस में ये ऐप मौजूद हो सकता है।

500एमबी के बाद 128केबीपीएस स्पीड-

500एमबी के बाद 128केबीपीएस स्पीड-

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी के 153 रुपए में अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप एक दिन में 500एमबी तक 4जी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद स्पीड 128केबीपीएस तक कम हो जाएगी।

जियोफोन प्री-ऑर्डर 24 अगस्त से शुरू-

जियोफोन प्री-ऑर्डर 24 अगस्त से शुरू-

बता दें कि फिलहाल जियोफोन की प्री बुकिंग शुरू नहीं हुई है। अगर आप इस फोन को बुक करना चाहते हैं, तो जियोफोन फोन के लिए प्री-ऑर्डर 24 अगस्त से शुरू होंगे।

पढ़ें- 1000 रुपए से भी कम में खरीदिए ये 5 टेक प्रॉडक्ट

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
JioPhone will not be supporting popular messaging app Whatsapp according to a Report. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X