LinkedIn पर आया नया फीचर, अब जॉब सर्च करना होगा और भी आसान

By Neha
|

अच्छी नौकरी पाने के लिए आपके रिज्यूम का प्रभावी होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि आपसे भी पहले ये आपको नियुक्तिकर्ता के सामने पेश करता है। अब नौकरी ढूंढ रहे युवाओं की मदद के लिए लिंक्डइन ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के साथ मिलकर एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर को 'रिज्यूम असिस्टेंट' नाम दिया गया है। ये फीचर यूजर्स को उनके रिज्यूम और बेहतर और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। कंपनी का दावा है कि रिज्यूम असिस्टेंट फीचर की मदद से युवाओं को अपनी पसंद की नौकरी सर्च करने में आसानी होगी।

 
LinkedIn पर आया नया फीचर, अब जॉब सर्च करना होगा और भी आसान

लिंक्डइन ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "जो नौकरियां मौजूद हैं आपको उन नौकरियों की आवश्यकता का विवरण मिलेगा। जो आपकी उस विशेष भूमिका के लिए रिज्यूम बनाने में मदद करेगा।" बता दें कि लिंक्डइन वेबसाइट जॉब सर्च बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट है, जहां आप अपनी लोकेशन और स्किल्स के आधार पर जॉब सर्च कर सकते हैं।

 

पढ़ें- WhatsApp पर ब्लॉक हो रहे हैं नोटिफिकेशन, ये है वजह

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के यूज़र्स फील्ड और स्किल्स से जुड़ी जॉब्स के साथ रिज्यूम को और बेहतर भी कर सकेंगे। इससे न सिर्फ यूजर्स को अच्छी जॉब ढ़ूंढने में आसानी होगी, बल्कि बेहतर रिज्यूम कैसा होना चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।

पढ़ें- 25 iPhone X के साथ लड़की को किया प्रपोज, जानें फिर क्‍या हुआ इसके बाद

कंपनी के नए फीचर रिज्यूम असिस्टेंट की मदद से यूजर्स को लिंक्डइन में 1.1 करोड़ से अधिक नौकरियों में से अपनी पसंद की नौकरी ढूंढने में आसानी होगी।

पढ़ें- गूगल के किया बड़ा बदलाव, इन यूजर्स की परेशानी होगी कम

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली फर्म लिंक्डइन ने कहा, "विंडोज पर इस सप्ताह आ रहा माइक्रोसॉफ्ट इंसाइडर में रिज्यूम असिस्टेंट को शुरू किया जाएगा।

पढ़ें- डुअल कैमरा के साथ फ्लिपकार्ट का Billion Capture+ स्मार्टफोन लॉन्च

साथ ही आने वाले कुछ महीने में यह ऑफिस 365 यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। 'रिज्यूम असिस्टेंट' फीचर से ज्यादातर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद जो अपना मुख्य पेशा बदलकर दूसरी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft adding LinkedIn-powered Resume Assistant to Word. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X