अब इन 10 देशों के NRI इंटरनेशनल नंबरों का यूज कर UPI फंड से लेनदेन कर सकेंगे, जाने कैसे

|
NRI इंटरनेशनल नंबरों का यूज कर UPI से करें इन 10 देशों के लेनदेन

NPCI ने US, कनाडा और UAE के साथ 10 देशों के अनिवासियों (Non Residents) को NRE/NRO अकाउंट से UPI प्लेटफॉर्म का यूज करके डिजिटल तरीके से मनी ट्रांसफर करने का परमिशन दे दिया गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर में कहा है कि उसे नॉन रेजिडेंट को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में लेनदेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का यूज करने का परमिशन देने के लिए रिक्वेस्ट मिल रहे हैं जिसके बाद वे डिजिटल तरीके से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इन देशों में इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी।

 

इन 10 देशों में मिलेगी यह सुविधा

जानकारी के मुताबिक, NPCI ने 10 जनवरी के एक सर्किट में यूपीआई (UPI) पार्टिसिपेट को 30 अप्रैल तक एक सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए कहा है जिसके तहत एनआरई और एनआरओ अकाउंट वाले नॉन रेजिडेंट को अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का यूज करके मनी ट्रांसफर करने का परमिशन दिया जाएगा। बता दें कि शुरुआत में यह सुविधा इन 10 देशों को मिला है, जिनमें सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, यूएसए, सऊदी अरब, यूएई और यूनाइटेड किंगडम में नॉन रेजिडेंट शामिल होंग।

 
NRI इंटरनेशनल नंबरों का यूज कर UPI से करें इन 10 देशों के लेनदेन

अब नॉन रेजिडेंट खोल सकते हैं बैंक अकाउंट

जबकि एनआरआई और पीआईओ नॉन रेजिडेंट (बाहरी) रुपया (एनआरई) बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं, वहीं नॉन रेजिडेंट सिंपल (एनआरओ) अकाउंट भारत के बाहर रहने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा रुपये में वास्तविक लेनदेन के लिए अकाउंट खोले जा सकते हैं।

एनपीसीआई, जो यूपीआई प्लेटफॉर्म को अपने हिसाब से कंट्रोल करती है, उन्होेंने बताया कि, शुरुआत में, हम (10 देशों) के देश पिंन कोड वाले मोबाइल नंबरों से लेनदेन (Transactions) को सपोर्ट करेंगे और फ्यूचर में सभी देश के कोडों के लिए इसका विस्तार करेंगे।

पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली जानकारी

बता दें कि इस दौरान पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विश्वास पटेल ने कहा कि एनआरआई के भारत आने पर पेमेंट और मनी ट्रांसफर फीचर' के रूप में होगा। वहीं टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एमडी मंदार अगाशे ने कहा कि इन सभी सालो में एनआरआई यूपीआई नेटवर्क का यूज नहीं कर सके क्योंकि सिम बाइंडिंग, जो यूपीआई की एक जरूरी सेफ्टी फीचर्स है, जो केवल भारतीय सिम कार्ड फोन के लिए मौजूद थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The National Payments Corporation of India (NPCI) has said in a circular that it has been receiving requests to allow non-residents to use international mobile numbers for transactions in the Unified Payments Interface (UPI) after which they can do so digitally. Can transfer money.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X