वॉट्सएप की टक्कर में Pyatm भी पेश करेगा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप

By Neha
|

पेटीएम बैंक के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप भी लॉन्च करने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो पेटीएम भी उन ऐप्स में शामिल हो जाएगा, जिसके यूजर्स ई वॉलेट का इस्तेमाल और चैट फीचर दोनों का फायदा ले सकते हैं। इस समय पेटीएम के करीब 230 मिलियन यूजर्स हैं, जो इस पेटीएम के जरिए चैटिंग कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी चैटिंग ऐप को इस महीने के आखिर तक पेश कर सकती है।

 

पढ़ें- जियोफोन की मोनोपॉली तोड़ने इंटेक्स ने लॉन्च किया VoLTE Feature Phone

वॉट्सएप की टक्कर में Pyatm भी पेश करेगा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप

पढे़ं- वो फ्यूचर टेक्नोलॉजी, जो इंसानी अस्तित्व को डाल सकती है खतरे में

वॉट्सएप भी नहीं है पीछे-

वॉट्सएप भी नहीं है पीछे-

पेटीएम ने कुछ समय पहले ही अपने ई वॉलेट ऐप को पेटीएम बैंक में कन्वर्ट किया है। पेटीएम बैंक में यूजर्स पैसे जमा कर सकते हैं और मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके बाद अब पेटीएम एंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लेकर आ रहा है। वहीं बात करें वॉट्सएप की तो वॉट्सएप चैटिंग ऐप पॉपुलर होने के बाद अब अपना पेमेंट वॉलेट ला रहा है।

अन्य पॉपुलर ई वॉलेट-चैटिंग ऐप्स-

अन्य पॉपुलर ई वॉलेट-चैटिंग ऐप्स-

बता दें कि इस रेस में पहले से ही कई कंपनियां शामिल हैं। WeChat, हाइक जैसी कंपनियों ने चैटिंग ऐप पॉपुलर होने के बाद ई वॉलेट की शुरुआत की। इसमें जल्द ही वॉट्सएप और पेटीएम भी जुड़ने वाले हैं।

एशिया से शुरुआत-
 

एशिया से शुरुआत-

बता दें कि इस तरह के ई वॉलेट ऐप जैसे प्लेटफॉर्म की शुरुआत ऐशिया से हुई थी। इसका उदाहरण WEchat और अलीपे ऐप को कहा जा सकता है।

वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा पेटीएम-

वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा पेटीएम-

बता दें कि पेटीएम धीरे-धीरे अपने यूजर्स के लिए अपने फीचर्स का विस्तार कर रही है। पहले जहां ये सिर्फ एक ई वॉलेट था। अब कंपनी ने हाल ही में पेमेंट बैंक लॉन्च किया था। वहीं अब ये एक ई-कॉमर्स प्लैटफार्म भी है। हाल ही में पेटीएम ने यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन भी दिया था। इस फीचर में यूजर्स सोने में निवेश कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट भी ला सकता है ई-वॉलेट-

फ्लिपकार्ट भी ला सकता है ई-वॉलेट-

जल्द ही पॉपुलर ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी अपने यूजर्स के लिए ई वॉलेट ऐप लाने वाली है। जून में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट WEchat के मॉडल जैसा ही 'एवरीथिंग ऐप' बनाएगी। इसमें यूजर्स को फ्लिपकार्ट फूड ऑर्डर, कैब बुकिंग, वेकेशन प्लानिंग जैसे फीचर्स मिल सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Paytm plans to launch messaging service like whatsapp. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X