Video में देखें अब स्माइल के जरिए KFC में पे कर सकेंगे बिल

By Neha
|

आप KFC या किसी भी रेस्टोरेंट में डेबिट कार्ड या नकद भुगतान करते होंगे। अगर आपको पता चले कि अब आप एक स्माइल के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं, तो आपको जानकर हैरान होगी, लेकिन ये सच है। हाल ही में अलीपे ने चाइना KFC में भुगतान के लिए नई तकनीक पेश की है। ये स्माइल पे टेक्नोलॉजी का चाइना के Hangzhou शहर में KFC की ब्रांच में शुरू किया जा चुका है।

 Video में देखें अब स्माइल के जरिए KFC में पे कर सकेंगे बिल

बता दें कि इस टेक्नोलॉजी में कस्टमर को फेस स्कैन मशीन के सामने खड़े होकर स्माइल करना होगा, जिसके बाद मशीन उसके फेशियल एक्सप्रेशन और स्माइल को डिटेक्ट कर लेगी। अली पे की सब्सिडरी कंपनी Ant Financial ने कहा कि स्माइल पे टेक्नोलॉजी में कस्टमर को 2 सैकेंड तक मशीन के थ्री डी कैमरा के सामने खड़े रहना होगा।

पढ़ें- WannaCry से भी खरतरनाक निकला Locky Ransomware, ऐसे करें बचाव

ये मशीन लाइव नेस डिटेक्शन एल्गोरिदम के जरिए ये पता कर लेगी कि कहीं मशीन को ट्रिक करने के लिए किसी वीडियो या स्माइल करती हुई तस्वीर का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। साथ ही कस्टमर को अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा। इसके बाद भुगतान हो भर जाएगा।

पढ़ें- 5 Steps : फोन में डाउनलोड करें App, वो भी बिना इंटरनेट !

Ant Financial में बायोमैट्रिक आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के हैड जिडॉन्ग चेन के मुताबिक, स्माइल पे टेक्नोलॉजी तकनीक को लाना काफी मुश्किल था। लाइव नेस डिटेक्शन एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर के जरिए फ्रॉड को रोका जा सकता है। इसके लिए बॉयोमेट्रिक स्पूफिंग तकनीक का सहारा लिया जाता है।

पढ़ें- सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाइड करने के लिए आप को चुकाने होंगे इतने पैसे !

बता दें कि इस स्माइल पे टेक्नोलॉजी का बीटा वर्जन 2015 में सामने आया था। इसे अलीबाबा के फाउंडर जैक ने पेश किया था। केएफसी के हेल्दी वर्जन K Pro जो सलाद, ज्यूस और हेल्दी आहार बेचता है कि चाइना में चेन है। यहां पर स्माइल पे टेक्नोलॉजी शुरू हो चुकी है। इस चेन की शुरुआत इसी साल जुलाई से हुई है।

देखें वीडियो...

Best Mobiles in India

English summary
KFC in china letting people pay bill by smiling. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X