Remove China Apps को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया

|

हमने आपको कुछ दिन पहले Remove China Apps नाम के एक नए ऐप के बारे में बताया था। Remove China Apps नाम के एक ऐप को करीब हफ्ते भर पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया था। इस ऐप को देखते ही देखते 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर लिया और इस ऐप ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली।

Remove China Apps को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया

अब गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को गूगल ने हटा दिया है। गूगल ने Deceptive Behaviour rules यानि भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन करने की वजह से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल का कहना है कि कोई भी ऐप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को रिमूव करने के लिए प्रोतसाहित नहीं कर सकता है। जबकि Remove China Apps के नाम से ही पता चलता है कि इस ऐप का मकसद ही चीनी ऐप्स को हटाने के लिए प्रोतसाहित करना है।

17 मई को हुई शुरुआत

इस ऐप को 17 मई को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था और एक हफ्ते में ही इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया था। इस ऐप की इतनी लोकप्रिय होने का कारण भारत में चीन के खिलाफ बढ़ती विरोध भावना है। आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद और चीन से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी की वजह से चीन के प्रति विरोध भावना काफी बढ़ गई है।

Mitron ऐप को भी हटाया गया

आपको बता दें कि इस हफ्ते दो ऐप को गूगल प्ले स्टोर ने अपने स्टोर से हटाया गया है। Remove China Apps से ठीक पहले MItron ऐप को भी गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया गया था। दरअसल, Mitron ऐप भी चीनी वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक को भारत से हटाने के लिए लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें:- Nokia Smart TV: 8 जून को होगी पहली सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Nokia Smart TV: 8 जून को होगी पहली सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

Mitron ऐप में टिकटॉक जैसे फीचर्स थे और भारतीय द्वारा इस ऐप को बनाए जाने की वजह से इस ऐप को लोगों का काफी प्यार मिला और देखते ही देखते ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया। उसके बाद पता चलहा कि मित्रों ऐप का तो पाकिस्तानी कनेक्शन है। पाकिस्तान के एक डेवलपर ने भारत के डेवलपर को मित्रों ऐप का सोर्स कोड बेचा था। इस खुलासे के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से Mitron ऐप को भी हटा दिया।

 
Best Mobiles in India

English summary
We told you a few days ago about a new app called Remove China Apps. An app named Remove China Apps was listed on the Google Play Store about a week ago. On seeing this app, more than 50 lakh people installed it and this app has gained a lot of popularity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X