Samsung Galaxy Tab Active 2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Neha
|

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन के बाद दमदार और मजबूद टैबलेट Galaxy Tab Active 2 पेश किया है। सैमसंग ने इस टैबलेट को नीदरलैंड में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत 500 यूरो यानी करीब 39,000 रुपए है। स्थानीय मार्केट में इसकी बिक्री नवंबर महीने से शुरू होगी, लेकिन बाकी देशों में ये टैबलेट कब तक उपलब्ध होगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी गई है। आईए जानते हैं, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Samsung Galaxy Tab Active 2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इस टैबलेट में 1280x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। टैबलेट का डिस्प्ले काफी सेंसेटिव है और ये दस्ताने पहनकर भी इसे यूज किया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो फोन के फ्रंट पैनल का हिस्सा है।

पढ़ें- Whatsapp के नए फीचर में शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

ये टैबलेट आर्मी स्तर के MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है। मतलब इस टैबलेट को रफ यूज किया जा सकता है। इसके अलावा आईपी68 सर्टिफिकेशन इसे पानी और डस्ट से पूरी तरह सुरक्षित बनाता है। टैबलेट के अन्य खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें एस पेन सपोर्ट दिया गया है, साथ ही बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट भी है।

Samsung Galaxy Tab Active 2 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

पढ़ें- क्रेडिट कार्ड नहीं अब आधार कार्ड से भी खरीद सकेंगे स्मार्टफोन्स

गैलेक्सी टैब एक्टिव टू में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 चिपसेट और 3 जीबी रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। जरूरत पड़ने पर इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इस टैबलेट में इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पढे़ं- ये टेलीकॉम कंपनी 999 रुपए में हर रोज दे रही है 30GB डाटा

सैमसंग का Galaxy Tab Active 2 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित टचविज़ पर चलेगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 4450 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी रीमूवेबल बैटरी है और रीवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट शामिल हैं।

पढ़ें- Reliance Jio ने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाईं, जानें नए रेट

Galaxy Tab Active 2 को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि सैमसंग घटते टैबलेट मार्केट में अपने सक्रिए भूमिका बनाए रखना चाहती है। अगर आप इस टैबलेट को खरीदने का सोच रहे हैं, तो फिलहाल आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Tablet Launched. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X