स्टार्ट रेंज मोबाइल के साथ स्मार्टफोन मार्केट में स्पाइस की दमदार वापसी

स्पाइस ने 8 फोन लॉन्च किए हैं जिनमें से तीन स्मार्टफोन और 5 फीचर फोन हैं। सभी फोन 11 जुलाई से इंडिया में अवेलेबल होंगे।

By Neha
|

चीन की ट्रांजियॉन होल्डिंग्स कंपनी और स्पाइस मोबिलिटी के जॉइन्ट वेंचर ब्रांड स्पाइस ने मंगलवार को एक बार फिर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की घोषणा की है। स्पाइस ने 8 फोन लॉन्च किए हैं जिनमें से तीन स्मार्टफोन और 5 फीचर फोन हैं। कंपनी के सभी फोन स्टार्टिंग रेंज शामिल हैं। सभी फोन 11 जुलाई से इंडिया में अवेलेबल होंगे।

स्टार्ट रेंज मोबाइल के साथ स्मार्टफोन मार्केट में स्पाइस की दमदार वापसी

पढ़ें- फेक ऐप हो सकता है काफी खतरनाक, ऐसे करें पहचान

स्पाइस ने सभी स्मार्टफोन को एफ-सीरीज, के-सीरीज, वी-सीरीज और जेड-सीरीज में लांच किया है। स्पाइस मोबाइल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुधीर कुमार ने कहा, "हम स्पाइस के इन बिल्कुल नए मोबाइल फोन्स के लॉन्च की घोषणा करते हुए अत्यधिक उत्साहित हैं। ये मोबाइल एक अरब लोगों को जुड़ने और उनकी आकांक्षाओं को विस्तार देने में मदद करेगी।"

पढ़ें- आपका दिल खुश कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर

बता दें कि कंपनी ने स्टार्टिंग रेंज मोबाइल के साथ मार्केट में कमबैक किया है। कंपनी ने एफ-सीरीज में दो स्मार्टफोन लांच किए गए हैं, जिनमें से एफ301 की कीमत 5,590 रुपए और एफ302 की कीमत 6,290 रुपए है। के-सीपरीज में के601 लांच किया गया है, जो 2 जीबी रैम के साथ है और इसकी कीमत 7,290 रुपए रखी गई है।

पढ़ें- खतरनाक हो सकता है गूगल से हर बात पूछना !

कंपनी ने 5 फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें जेड-सीरीज में पेश किया गया है। इन फीचर फोन की कीमत 1,180 रुपए से 1,850 रुपए तक है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Spice Mobility which has recently signed a joint venture with China-based Transsion Holdings makes a comeback to the Indian market again 8 phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X